आपदा प्रबंधन समूह की बैठक रविवार को हुई जिसमें यह फैसला लिया गया कि सूबे के सभी स्कूल और कॉलेज-कोचिंग सेंटरों के साथ मंदिर- मस्जिद खोल दिये जाएंगे.
इसके साथ ही शॉपिंग मॉल, पार्क तो खुलेंगे ही इसके अलावा सरकारी दफ्तर में आगंतुकों पर लगी पाबंदी भी हटा ली गयी है.
क्या-क्या खुलेंगे
मंदिर-मस्जिद के साथ तमाम धार्मिक स्थल अपनी पूरी क्षमता से खुलेंगे.
9वीं व ऊपर की कक्षाओं से संबंधित सभी विद्यालय एवं महाविद्यालय तथा कोचिंग संस्थान शत-प्रतिशत उपस्थिति के साथ खुल सकेंगे.
8वीं कक्षा तक के सभी स्कूल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे.
सभी सरकारी कार्यालय प्रतिदिन सामान्य रूप से खुलेंगे लेकिन केवल टीका प्राप्त आगंतुकों को ही कार्यालय में प्रवेश मिलेगा.
सभी दुकानों और प्रतिष्ठानों को सामान्य रुप से फिर एकबार खोलने की अनुमति.
प्रदेश के सभी शॉपिंग मॉल अब पहले की तरह खुल सकेंगे.
धार्मिक स्थलों, रेस्टोरेंट व अन्य सेवाओं से पाबंदिया हटी…मंदिर-मस्जिद समेत अन्य धार्मिक स्थल भी अब सामान्य रूप से खुल सकेंगे.
सभी पार्क एवं उद्यान प्रातः 6 बजे से अपराह्न 2 बजे तक खुलेंगे.
सिनेमा हॉल, क्लब, जिम, स्टेडियम, स्वीमिंग पूल(आगंतुकों के साथ) 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुल सकेंगी.
रेस्टोरेंट एवं खाने की दुकानें (आगंतुकों के साथ) 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुल सकेंगी.