बिहार मैट्रिक के टॉपर बने शेखपुरा के रुम्मान, मंत्री दे रहे बधाई

बिहार मैट्रिक का रिजल्ट शुक्रवार को जारी कर दिया गया। शेखपुरा के रुम्मान अशरफ ने टॉप किया। 81.04 फीसदी पास। टॉप टेन में 69 छात्र-छात्राएं।

बिहार मैट्रिक का रिजल्ट शुक्रवार को जारी कर दिया गया। वर्ष 2022 की तुलना में इस बार रिजल्ट बेहतर हुआ है। 2022 में 79.88 फीसदी स्टुटेंड्स ने परीक्षा पास की थी। इस बार लगभग दो प्रतिशत अधिक छात्रों ने परीक्षा पास की है। इस बार 81.04 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा पास की। शेखपुरा के रुम्मान अशरफ ने टॉप किया है। राज्य के मंत्री डॉ. इशोक चौधरी समेत अनेक लोगों ने रुम्मान को दी बधाई। उन्हें 97.8 फीसदी (489) मार्क्स मिले हैं। टाप टेन में इस बार 69 छात्र-छात्राएं हैं। इनमें 33 छात्राएं हैं।

दसवीं परीक्षा में दूसरे स्थान पर भोजपुर की नम्रता और औरंगाबाद की ज्ञानी अनुपमा रहीं। वहीं तीसरे स्थान पर नालंदा की संजु कुमारी, पश्चिमी चंपारण की भावना कुमारी और लखीसराय के जयानंदन कुमार पंडित रहे। इस बार रिजल्ट केवल 37 दिनों में ही प्रकाशित हो गया। पिछले साल भी 31 मार्च को ही रिजल्ट आया था। टॉपर छात्र का फिजिकल वेरिफिकेशन पहले ही किया जा चुका है।

इस बार राज्य में इस परीक्षा में कुल 4 लाख 73 हजार 615 छात्र-छात्राएं फर्स्ट डिवीजन से पास हुए हैं। वहीं 5 लाख 11 हजार 623 स्टूडेंट्स सेकेंड डिवीजन से और 2 लाख 99 हजार 518 स्टूडेंट्स थर्ड डिवीजन से पास हुए हैं। ज्यादा छात्र सेकेंड डिविजन से पास हुए हैं।

सोशल मीडिया पर बिहार टॉपर मो. रुम्मान अशरफ को बधाइयों का तांता लगा है। बिहार के मंत्री डॉ. अशोक चौधरी ने ट्वीट करके रुम्मान को बधाई दी है। अपने बधाई संदेश में उन्होंने कहा-शाबाश ! बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा में प्रदेश में टॉप करने वाले #शेखपुरा के लाल मोहम्मद रुम्मान अशरफ़ एवं उत्तीर्ण हुए सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। माननीय मुख्यमंत्री जी की सकारात्मक सोच की परिणीति है कि प्रदेश सरकार द्वारा उचित संसाधन एवं सुविधाएं मिलने पर अल्पसंख्यक व वंचित समुदाय के छात्र पूरे प्रदेश में अपना लोहा मनवा रहे हैं।

उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है, जिसमें उनके पिता भी खुश नजर आ रहे हैं। ध्यान देने की बात है कि रुम्मान ने शेखपुरा जैसे छोटे शहर में रहकर पढ़ाई की।

अब Rahul के खिलाफ पटना की अदालत ने जारी किया समन

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427