बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 27 नवंबर से शुरू होगा और 1 दिसंबर तक चलेगा.सत्र के पहले दिन 27 नवंबर को ही राज्यपाल द्वारा मंजूर अध्यादेशों के साथ-साथ द्वीतिय सप्लीमेंट्री बजट भी पेश होगा.
नौकरशाही डेस्क
इस बार शीतकालीन सत्र में विधानमंडल की पांच बैठकें होंगी और विधानसभा और विधानपरिषद में अलग-अलग दूसरा अनुपूरक बजट पेश होगा. इसके अलावा राज्यपाल द्वारा स्वीकृत अध्यादेशों की प्रति भी सदन के पटल पर रखा जाएगा. सत्र के पहले दिन 27 नवंबर को ही राज्यपाल द्वारा मंजूर अध्यादेशों के साथ-साथ द्वीतिय सप्लीमेंट्री बजट भी पेश होगा. बजट पर चर्चा सत्र के अंतिम दिन 1 दिसंबर को होगी और इसी दिन बजट सदन से पारित होगा.