राजद तथा विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव 17 अगस्त से बिहार यात्रा शुरू करेंगे। राजद सूत्रों ने बताया कि बिहारव्यापी यात्रा कई चरणों में होगी और सभी 243 विधानसभा सीटों में यह यात्रा पहुंचेगी। यात्रा की शुरुआत वाल्मीकि नगर से होगी। पहले चरण में मिथिलांचल के विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी तथा किशनगंज में समापन होगा।
राजद नेता ने बताया कि तेजस्वी यादव एनडीए सरकार की विफलताओं को उजागर करेंगे। हालांकि माना जा रहा है कि सबसे बड़ा मुद्दा आरक्षण होगा। उनकी सरकार ने पिछड़ों-दलितों को जो 65% आरक्षण दिया, बिहार सरकार उसकी रक्षा करने में विफल है। इसे नौ वीं अनुसूची में शामिल करने की मांग को तेजस्वी यादव सबसे ज़ोर-शोर से उठाएंगे। याद रहे लोकसभा चुनाव से पहले तेजस्वी यादव ने राज्य भर में जनविश्वास यात्रा निकाली थी, जिसके समापन के अवसर पर पटना में बड़ी रैली हुई थी। इस तरह तेजस्वी की यह दूसरी बिहार यात्रा होगी।
मालूम हो कि अगले साल बिहार विधानसभा चुनाव होना है। प्रमुख दलों में सबसे पहले राजद ने चुनावी तैयारी शुरू कर दी है, जिसका बिगुल 17 को फूंका जाएगा। राजद सूत्रों ने बताया कि हर जिले में व्यापक तौयारी की जा रही है। ऐसी तैयारी की जा रही है कि चुनाव से पहले ही राजद के पक्ष में हवा बनाई जा सके।
————–
मो. युनूस होंगे बांग्लादेश अंतरिम सरकार के प्रधान!
इधर बिहार एनडीए में एकजुटता नहीं दिख रही है। वक्फ एक्ट में संसोधन के प्रस्ताव का जदयू ने विरोध कर दिया है, वहीं दलितों के आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद जीतन राम मांझी तथा चिराग पासवान में भिड़ंत हो गई है। अगले साल चुनाव है, लेकिन एनडीए में आपस में ही सिरफुटौव्वल दिखाई पड़ रही है।
हिरोशिमा दिवस : हथियारों की होड़ बढ़ा रहा अमेरिका