बिलकिस कांड पर जन पहल की प्रतिरोध सभा, प्रधानमंत्री चुप्पी तोड़ो

बिलकिस बानो गैंगरेप के अपराधियों की सजा माफी, उन्हें माला पहना कर अभिनंदन करने के खिलाफ पटना में लोकतांत्रिक जन पहल ने की प्रतिरोध सभा।

बिलकिस बानो सामूहिक बलात्कार एवं साम्प्रदायिक जनसंहार के अपराधियों की सजा माफी एवं रिहाई के गुजरात भाजपा सरकार के फैसले को रद्द करो, इस मांग के साथ गुरुवार को लोकतांत्रिक जन पहल ने पटना स्थित गांधी संग्रहालय में प्रतिरोध सभा का आयोजन किया। प्रतिरोध सभा की अध्यक्षता पद्मश्री सुधा वर्गीज ने की और संचालन किया जानीमानी राजनीतिक कार्यकर्ता कंचन बाला ने।

प्रतिरोध सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा कि 2014 के बाद का भारत पूरी तरह बदल चुका है। उन्होंने इस बात पर अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि जिस जमीनी स्तर पर आरएसएस से मुकाबला करने की जरूरत है उस दिशा में किसी राजनीतिक पार्टी का ध्यान नहीं है। सभी समुदायों में मौजूद उदारवादी सोच रखने वाले व्यक्तियों को आगे आना होगा। उन्होंने ने कहा कि भाजपा नेताओं का यह कहना कि जिन्हें माफी दी गई है वे लोग संस्कारी ब्राह्मण है, अपराध से कम नहीं है ।

कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान ने कहा कि हमलोग आपस में बंटे हुए हैं। सिर्फ 33 प्रतिशत वोट लेकर नरेन्द्र मोदी सत्ता में हैं जबकि 66 प्रतिशत लोगों ने उन्हें वोट नहीं दिया। उन्होंने ने कहा कि नरेन्द्र मोदी सहित भाजपा की अन्य सरकारें पूरी तरह बेलगाम हो चुकी हैं। अदालतें भी उन्हें नहीं रोक सकती हैं। बिलकिस बानो के मामले में वो जो चाहते थे, वही किया।

भाकपा माले के नेता राजाराम ने कहा कि मौजूदा परिस्थिति में सभी ताकतों को एकजुट होकर संघर्ष में उतरना होगा। एसयूसीआई के युवा नेता सूर्यकर जितेंद्र ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर गुजरात दंगे का दाग़ है। हम बिलकिस बानो के जज्बे को सलाम करते हैं। पटना हाईकोर्ट की एडवोकेट सुधा अंबष्ठ ने कहा कि बिलकिस बानो के मामले में सारी जांच सुप्रीम कोर्ट के आदेश से केन्द्र सरकार की संस्था सीबीआई ने की। मुकदमे की सुनवाई भी सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर गुजरात से बाहर मुंबई सीबीआई कोर्ट फिर मुंबई हाईकोर्ट एवं सुप्रीम कोर्ट में हुई। इसका मायने है कि बिलकिस बानो के मामले में कोर्ट को भी गुजरात भाजपा सरकार की न्यायपरकता पर संदेह रहा है। इसलिए गुजरात सरकार को माफी देने का अधिकार नहीं है। यह फैसला अवैध है।

पटना हाईकोर्ट की एडवोकेट अलका वर्मा ने भी कहा कि बिलकिस मामले में गुजरात भाजपा सरकार के फ़ैसले की अवैधता तो इसी से साबित होती है कि जो क्षमा कमेटी बनाई गई थी उसमें सभी भाजपा समर्थक थे। पटना हाईकोर्ट की एडवोकेट रश्मि सिंह ने कहा कि बिलकिस बानो अन्याय के खिलाफ प्रतीक बन गयी है। अन्याय के खिलाफ यह संघर्ष हम तमाम महिलाओं का संघर्ष है। उन्होंने जल्द माफी रद्द करने की मांग की।

छपरा से आयी सिस्टर ज्योति ने कहा कि बिलकिस बानो के संघर्ष को गांव गांव में महिलाओं के बीच ले जाना है। उन्होंने ने कहा कि आज झूठ व घृणा फैलाने वालों का शासन है। जमाअत इस्लामी हिंद की महिला नेता जेबाईश फिरदौस ने कहा कि विविधता हमारी संस्कृति का मौलिक आधार है। बिलकिस बानो का मामला केवल मुसलमानों का नहीं है, सबका है जो न्याय के पक्ष में खड़े हैं। मानवाधिकार कार्यकर्ता फादर जोस ने कहा कि इस मुद्दे पर हमलोगों को जितना काम करना चाहिए था उतना हमलोग नहीं कर सके हैं। यह मामला केवल महिलाओं का नहीं हम सब का है। आज हमारे संविधान के सामने चुनौती है।

सामाजिक कार्यकर्ता फरिफ्ता कौसर ने कहा कि ईश्वर एक है। हमलोगों के इबादत का तरीका अलग-अलग है। लेकिन हम सब एक हैं। कांग्रेस के आनंद माधव ने कहा कि नफरत छोड़ो, भारत जोड़ो अभियान के तहत हमलोग लगातार आवाज उठा रहे हैं। बिहार राबीता कमेटी की महिला नेता हुदा ने कहा कि देश में हजारों बिलकिस बानो हैं। लोग जान और इज्जत के डर से चुप्पी साधे रहते हैं। प्रो विद्यार्थी विकास ने कहा कि मुसलमानों पर भाजपा, आर एस एस का हमला प्रकारांतर से दलित, पिछड़ों पर हमला है। अंबेडकर, गांधी, जेपी और लोहिया के लोग आज भी नरेंद्र मोदी शासन के खिलाफ खड़े हो रहे हैं, यह एक उम्मीद जगाती है ।

एडवोकेट शैलेन्द्र प्रताप ने कहा कि मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में चल रही है। हमें अभी भी उम्मीद है कि बिलकिस बानो को न्याय मिलेगा। अपने अध्यक्षीय संबोधन में सुधा वर्गीज ने कहा कि बिलकिस बानो सामूहिक बलात्कार एवं साम्प्रदायिक जनसंहार कांड में उम्रकैद की सजा काट रहे ग्यारह दोषी अपराधियों को गुजरात भाजपा सरकार के द्वारा सजा माफ कर रिहा किए जाने और भाजपा द्वारा उनका स्वागत किए जाने से आज पूरा देश शर्म से झुका है।

कंचन बाला ने कहा कि कानून न्याय के लिए होता है। न्याय और कानून में टकराव हो तो हम न्याय के साथ खड़े होंगे। हमारे देश में अनेक जनविरोधी कानून हैं जिसके तहत लोग झूठे मुकदमे में फंसाए जा रहे हैं और जनता का दमन जारी है। नरेन्द्र मोदी की सरकार ने देशद्रोही और एनआईए जैसे कानूनों का खुल्लम खुल्ला उल्लंघन कर रही है, यह जग जाहिर है। उन्होंने ने कहा कि बिलकिस बानो के मामले में गुजरात भाजपा सरकार के फैसले ने न्याय के शासन को तार-तार कर दिया है। इंसानियत का गला घोंट दिया है।

लोकतांत्रिक जन पहल के संयोजक सत्य नारायण मदन ने कहा कि बिलकिस बानो सामूहिक बलात्कार एवं साम्प्रदायिक हत्याकांड के मामले में सजा माफी से संबंधित गुजरात भाजपा सरकार को सुप्रीम कोर्ट के द्वारा निर्देश देना गैरजबाबदेह पूर्ण रवैया है। उन्होंने कहा कि जेल से संबंधित मामले राज्य सरकार के अधीन आते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि इस मामले में सजा के वक्त जो माफी के नियम थे यानी 1992 की गुजरात सरकार की माफीनामा नीति वहीं लागू होगी। उन्होंने ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट को यह देखना चाहिए था कि यह नीति न्यायपूर्ण है या नहीं। उन्होंने कहा कि गुजरात भाजपा सरकार की 1992 माफी नीति के तहत राज्य सरकार को यह छूट है कि वह बलात्कार और जनसंहार के दोषियों का भी सजा माफ कर सकती है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर इसी नीति की आड़ में गुजरात भाजपा सरकार ने बिलकिस बानो सामूहिक बलात्कार एवं साम्प्रदायिक जनसंहार के दोषियों को रिहा कर दिया। उन्होंने कहा कि हमें न्यायालयों की जबाबदेही का सवाल उठाना होगा।
उन्होंने ने कहा कि किसी भी व्यक्ति में सुधार की संभावना होती है, इसी सिद्धांत के तहत माफीनामा की नीति को मान्यता दी जाती है। लेकिन मेरा मानना है कि यह कोई व्यक्तिगत अपराध नहीं है। सामुदायिक हिंसा जैसे बलात्कार और जनसंहार के मामले के दोषी अपराधियों को माफी की छूट नहीं मिलनी चाहिए। यह एक सभ्यतागत अपराध है। किसी एक महिला के साथ बलात्कार केवल एक महिला का मामला नहीं है पूरे महिला समुदाय के सामाजिक दमन का सवाल है। यह सामान्य हिंसा नहीं है। इस पुरूष सत्तात्मक समाज में पीड़ित महिला को जीवनभर कलंक झेलना पड़ता है।

प्रतिरोध सभा को संबोधित करने वालों में सत्यम चौधरी, एडवोकेट पल्लवी, अशरफी सदा, सुनीता कुमारी सिन्हा, मंजु डुंगडुंग के अलावा उपस्थित प्रमुख लोगों में मजदूर नेता रामाशीष ठाकुर, एडवोकेट मणिलाल, बिन्दु कुमारी, जियाउल कमर, विजय कुमार चौधरी, मिनतुल्ला, राजीव कुमार, अनवर , भगतजी, सुनीत कुमार, अख्तरी बेगम, स्वामी शशिकांत, नौशाद अंसारी, जाहिदा खातुन, नगमा फिरदौस, विकास कुमार सिंह, रजनी, जहां आरा, उषा, शबनम परवीन, जूही, निर्मल चंद्र, जावेद हसन और अनिल अंशुमान और रेखा कुमारी आदि मौजूद थे।

बेगूसराय कांड : अपराधी अन्य जाति, धर्म के होते तो क्या होता : RJD

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464