भगवान बिरसा मुंडा की जयंती हर्ष उल्लास के साथ मनाई गई
भगवान बिरसा मुंडा की जयंती आज राज्य में पुरे हर्ष उल्लास के साथ मनाई गई. जगह-जगह पर समारोह आयोजित कर उन्हें शत-शत नमन किया गया तथा उनके कुर्बानियों को याद करते हुए उन्हें श्रधांजलि अर्पित की गई.
नीतीश कुमार ने दी श्रधांजलि
पटना में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर राजकीय जयंती समारोह का आयोजन सिंचाई भवन के निकट 42, क्रांति मार्ग के तिकोन में अवस्थित भगवान बिरसा मुंडा के प्रतिमा स्थल पर की गई.
जहाँ पर राज्यपाल श्री फागु चौहान, मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार, विधानसभा अध्यक्ष श्री विजय कुमार चौधरी, उद्योग मंत्री श्री श्याम रजक, विधान पार्षद श्री संजय कुमार सिंह उर्फ़ गांधीजी सहित अनेकों गणमान्य व्यक्तियों ने
वीपी सिंह जयंती पर अपनी उपलब्धियों गिनायी नीतीश ने
भगवान बिरसा मुंडा के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें शत-शत नमन किया तथा श्रधांजलि अर्पित की.
गीतों का हुआ आयोजन
इस अवसर पर सूचना एवं जन-सपर्क विभाग के कलाकारों द्वारा आरती-पूजन एवं देशभक्ति गीतों का गायन भी किया गया.