लोकसभा में पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विपक्ष के नेता राहुल गांधी भिड़ गए। राहुल ने आक्रामक अंदाज में कहा कि भाजपा के पास हिंदू समाज का ठेका नहीं है। प्रधानमंत्री पूरा हिंदू समाज नहीं हैं। भाजपा का मतलब पूरा हिंदू समाज नहीं है। उन्होंने अग्निवीर योजना पर कहा कि यह प्रधानमंत्री की योजना है, जो यूज एंड थ्रो की पॉलिसी है। हमारी सरकार जिस दिन आएगी, इसे हम खत्म कर देंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि वे पूरे हिंदू समाज को हिंसक बता रहे हैं। भाजपा सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया। विपक्षी सांसद भी खड़े होकर विरोध जताने लगे। इसके बाद पूरा सदन हंगामे में डूब गया।
राहुल गांधी ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को भी घेरा। कहा कि जब हमसे मिलते हैं, तो तन कर मिलते हैं और प्रधानमंत्री से झुक कर मिलते हैं। अध्यक्ष ने जवाब दिया कि उनका संस्कार बड़ों का सम्मान करना है। इस पर राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने डर का माहौल बना रखा है। राजनाथ सिंह बाहर मिलते हैं, तो हंस कर बात करते हैं, यहां पूरे गंभीर बने हैं। उन्होंने कहा कि हर धर्म में कहा गया है- डरो मत! गुरु नानक जी, जीसस क्राइस्ट, भगवान बुद्ध, भगवान महावीर.. सभी की तस्वीर में आपको अभय मुद्रा नजर आएगी। वे सभी कहते हैं- डरो मत और डराओ मत।
———–
जोश में कांग्रेस, किशनगंज सांसद डॉ. जावेद का पटना में अभिनंदन
राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश के लिए अपनी जान देने वाले अग्निवीरों को शहीद नहीं मानते। मोदी सरकार के लिए अग्निवीर ‘Use and Throw’ मजदूर हैं। अग्निवीर सेना की स्कीम नहीं है, ये PMO की स्कीम है। हम सरकार में आएंगे तो अग्निवीर योजना को हटा देंगे क्योंकि ये सेना, सैनिक और देशभक्तों के खिलाफ है। राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी आप लिख लीजिए इस बार गुजरात में हम आपको हराने जा रहे हैं।