पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर के बयान पर एनडीए में फूट पड़ गई है। कल ही भाजपा सांसद ने संसद में राहुल गांधी की जाति और जाति गणना की मांग का मजाक उड़ाया था। कहा था कि जिसकी जाति का पता नहीं, वह जाति गणना की मांग कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित पूरी भाजपा अनुराग ठाकुर के इस बयान का समर्थन कर रही है। हालांकि एनडीए के घटक दलों जदयू, लोजपा और हम के किसी प्रमुख नेता ने अभी तक अनुराग ठाकुर के पक्ष में बयान नहीं दिया है। इस बीच जदयू के प्रदेश महासचिव परमहंस कुमार ने भाजपा सांसद ठाकुर के बयान का खुल कर विरोध कर दिया है।
जदयू के प्रदेश महासचिव परमहंस कुमार ने बुधवार सुबह सोशल मीडिया फेसबुक पर लिखा-जाति गणना के सवाल पर संसद में मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा विपक्ष के नेता पर की गई घिनौनी टिप्पणी की मैं निंदा करता हूं। इस घटना से विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र भारत शर्मसार है।
जदयू नेता के खुल कर विरोध के बाद नौकरशाही डॉट कॉम ने जदयू के कुछ अन्य नेताओं को फोन कर प्रतिक्रिया जाननी चाही। नेताओं ने कहा कि भाजपा बिहार में नीतीश कुमार के दबाव में जाति गणना पर बहुत मुश्किल से सहमत हुई, लेकिन सच्चाई यही है कि भाजपा देश में जाति गणना नहीं चाहती है। अब तो प्रधानमंत्री मोदी ने भी अनुराग ठाकुर का समर्थन कर दिया है। भाजपा का सवर्ण आधार आरक्षण और जाति गणना का शुरू से विरोधी रहा है।
———–
भाजपा सांसद ने राहुल को जाति के नाम पर दी गाली, बवाल
भाजपा के मंत्री ने जिस प्रकार जाति गणना का मजाक उड़ाया, स पर अभी तक लोजपा या हम के किसी नेता ने समर्थन या विरोध में कोई बयान नहीं दिया है। हालांकि संसद में भाजपा के नेता के बयान के बाद देशभर में जाति गणना की मांग पहले से ज्यादा ही मजबूत हुई है। अभी तक भाजपा को इस घटनाक्रम से कोई फायदा नहीं, बल्कि नुकसान ही हुआ है।