BJP झूठ फैला रही, हम पर विश्वास नहीं, तो गृहमंत्री से जांच करा लें
तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर हमले के भाजपा के दावे पर तेजस्वी यादव ने सीधे चुनौती दी है। अगर हम पर विश्वास नहीं, तो गृहमंत्री अमित शाह से जांच करा लें।
तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर हमले की खबर पर विवाद थमा नहीं है। बिहार के प्रमुख अखबार और भाजपा कह रही है कि तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर हमले हुए हैं। इस बीच उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भाजपा को सीधी चुनौती दी है कि अगर हम पर विश्वास नहीं है, तो केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से जांच करा लीजिए। उन्होंने भाजपा के दावे को सरासर झूठ बताया। भाकपा माले के पालित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा ने कहा कि उनकी तमिलनाडु इकाई के नेताओं ने उन स्थलों का दौरा किया, जहां के बारे में कहा जा रहा है कि बिहारी मजदूरों पर हमले हुए हैं। माले की टीम ने वहां ऐसी घटना होने की खबर को झूठ और भाजपा का प्रचार बताया है।
बीजेपी #BJP नेताओं के द्वारा सोशल मीडिया व अन्य मीडिया प्लेटफार्म पर तमिलनाडु में बिहारी मजदूर पर हमले का वीडियो भ्रामक और अफवाह हैं : श्री तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री बिहार @yadavtejashwi
— Aditya Raj (@AdityaRajBihar) March 3, 2023
रिपोर्ट @ndtv#BREAKING #NewsLive #IndiaToday #NewsUpdate #BiharNews #BiharPolitics pic.twitter.com/WXaVKfyM4q
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को बिहार विधानसभा में भाजपा को घेरा। कहा कि जिस वीडियो के आधार पर भाजपा कह रही है कि बिहारी मजदूरों पर हमले हुए, उसमें जगह का नाम तो नहीं है। आप बिहारी मजदूर और स्थानीय लोगों को कैसे पहचान सकते हैं। स्थान का नाम भी नहीं है। वहां हमला हुआ या नहीं, यह पुलिस ही बता सकती है। तमिलनाडु के डीजीपी ने कहा है कि बिहारी मजदूरों पर हमले की खबर झूठी है। तेजस्वी ने इसके बाद भाजपा सदस्यों को सीधे चुनौती दी कि अगर हमलोगों पर भरोसा नहीं है, तो गृहमंत्री अमित शाह से जांच करा लीजिए। आपको कौन रोक रहा है।
इधर भाकपा माले नेता धीरेंद्र झा ने भी खबर को झूठा बताते हुए भाजपा को चुनौती दी कि वह सर्वदलीय जांच टीम का प्रस्ताव दे और सभी दल के विधायक वहां जाकर जांच करें। उन्होंने कहा-तमिलनाडु से #aiarla की टीम ने रिपोर्ट दी है कि वहां इस तरह का कोई तनाव नही है। तमिल बनाम हिंदी भाषी का कोई विवाद नही है।भाजपा का यह प्रोपेगंडा है। विधानसभा की सर्वदलीय टीम इसकी जांच कर सकती है! केंद्र सरकार #माइग्रेंट_वर्कर्स_एक्ट क्यों नही ला रही! मालूम हो कि तमिलनाडु माले नेताओं ने उन स्थलों का दौरा किया, जहां के बारे में कहा जा रहा है कि बिहारी मजदूरों पर हमले हुए। वहां टीम ने इस खबर को बेबुनियाद पाया।
तमिलनाडु से #aiarla की टीम ने रिपोर्ट दी है कि वहां इस तरह का कोई तनाव नही है।तमिल बनाम हिंदी भाषी का कोई विवाद नही है।भाजपा का यह प्रोपेगंडा है।विधानसभा की सर्वदलीय टीम इसकी जांच कर सकती है!केंद्र सरकार #माइग्रेंट_वर्कर्स_एक्ट क्यों नही ला रही!@yadavtejashwi @officecmbihar
— Dhirendra Jha (@dhirendra_ml) March 3, 2023
भाजपा द्वारा इस मुद्दे को उठाने के पीछे बिहार में तेजस्वी यादव के बढ़ते प्रभाव को कम करने के प्रयास के रूप में भी कई लोग देख रहे हैं। तमिलनाडु में भाजपा को कुछ खोने के लिए नहीं है, अगर महाराष्ट्र का मामला होता, तो उसका बयान अलग होता, जैसा पहले भी देखा गया है।
BJP विधायक का बेटा 40 लाख घूस लेते धराया, घर से मिले 6 करोड़