2 करोड़ में टिकट बेच रहे हैं सहनी,मैं पैसे नहीं दे सकता

2019 लोकसभा चुनाव की तरह फिर इसबार मुकेश सहनी पर टिकट बेचने का संगीन आरोप लगा है. भाजपा के निवर्तमान विधायक तारकेश्वर सिंह ने यह आरोप लगाया है.

2 करोड़ में टिकट बेचने का मुकेश सहनी पर लगा आरोप

बनियापुर के भाजपा विधायक तारकेश्वर सिंह ने दैनिक भास्कर से कहा है कि बनियापुर सीट वीआईपी को दे दी गयी और भाजपा आलाकमान ने मुझ से कहा कि मैं मुकेश सहनी से बात करूं. जब मैं मिलने गया तो मुझसे कहा गया कि टिकट के लिए दो करोड़ रुपये देने होंगे.

दैनिक भास्कर डिजिटल टीम से लंबी बातचीत में तारकेश्वर ने जो पूरा घटनाक्रम बताया, वीआईपी ने उससे ही इनकार किया है। वीआईपी के अनुसार तारकेश्वर कभी उनसे मिले ही नहीं।

अब पता चला तेजस्वी ने मुकेश सहनी को क्यों ठिकाने लगाया ?

गौरतलब है कि तारकेश्वर सिंह फिलवक्त भाजपा के बनियापुर के ही विधायक हैं. भाजपा से उनका टिकट कंफर्म हो गया था लेकिन यह सीट वीआईपी को चली गयी तो उनसे कहा गया कि वह वीआईपी से बात करें.

आपको याद दिला दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में मुकेश सहनी की वीआईपी महागठबंधन का हिस्सा था. उस समय भी उनके ऊपर पैसे ले कर टिकट देने का आरोप लगा था. इस बार फिर उनके ऊपर गंभीर आरोप लगा है. तारकेश्वर सिंह ने इस संबंध में दैनिक भास्कर से लम्बी बात चीत की है. उन्होंने कहा है कि वह सिद्धांत की राजनीति करते हैं. जनता में रहते हैं. पैसे दे कर टिकट लेने का वह सोच भी नहीं सकते. उन्होंने कहा कि पैसे दे कर टिकट लेने का मतलब हुआ कि वह सरकारी योजनाओं में लूट का हिस्सादार बनेंगे. यह नामुम्किन है.

हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद मुकेश सहनी महागठबंधन से बाहर

गौरतलब है कि वीआईपी ने पिछले दिनों अचानक महागठबंधन छोड़ने का ऐलान कर दिया था. उसके बाद मुकेश सहनी भाजपा के करीब आये. कुछ दिन पहले भाजपा ने मुकेश सहनी की पार्टी को विधान सभा की 11 सीटों के साथ विधान परिषद की एक सीट आफर की थी.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464