पटना में भाजपा नेता की गोली मार कर हत्या कर दी गई। घटना पटना सिटी इलाके की है। यहां भाजपा नेता सड़क किनारे ई-रिक्शा का इंतजार कर रहे थे, तभी अपराधियों ने गोली मार दी। गोली मारने के बाद अपराधी आराम से निकल गए। बाद में परिजनों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब शासन करने में पूरी तरह अक्षम हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा-जदयू नेता अपराध बढ़ने पर न चिंता जताएंगे और न ही अपराध रोकने के लिए सरकार पर दबाव बनाएंगे। वे सिर्फ 20 साल पहले क्या होता था, वही पुराना रिकॉर्ड बजाएंगे।

पटना सिटी इलाके के भाजपा नेता श्यामसुंदर शर्मा उर्फ मुन्ना शर्मा अपने घर के निकट रामदेव महतो सामुदायिक भवन के पास सड़क किनारे बैठ कर ई-रिक्शा का इंतजार कर रहे थे, तभी बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। गोली मारने के बाद अपराधी उनका मोबाइल लेकर चलते बने। पहले बताया गया था कि चेन लूटने की कोशिश का भाजपा नेता ने विरोध किया, इसी क्रम में अपराधियों ने गोली मार दी, जबकि मृतक के बेटे ने मीडिया को बताया कि उनके पिता ने चेन पहन रखी, लेकिन अपराधियों ने चेन नहीं लूटी। उनकी जेब में पैसे भी थे, अपराधियों ने वह भी नहीं लिया। इसका मतलब है कि हत्या की वजह लूट का विरोध करना नहीं है। हत्या के पीछे कोई दूसरे कारण भी हो सकते हैं। वैसे पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।

नशूर अजमल बने All India Muslim Majlis Mushawarat बिहार के संयोजक

इधर विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि धानमंत्री जी- देखिए बिहार में कैसे आपके कथित मंगलराज में अपराधियों ने पहले आपके नेता की चेन छिनने की कोशिश की और फिर उसे गोली मार दी। NDA के नेता अब कहेंगे मित्रों, बढ़ते अपराध में अब कौन मर रहा है? कैसे मर रहा है? क्यों मर रहा है? कौन मार रहा है? इस पर आँख मूँद यही पुरानी कैसेट बजाना है कि दशकों/सदियों और युगों पहले क्या होता था? फिर अपराध अपने आप बंद हो जाएगा। PS:- बिहार में कोई मुख्यमंत्री है भी या नहीं भी, प्रदेशवासियों को तो इसका जरा सा भी अहसास नहीं है। अपराध पर उनका कोई व्यक्तव्य नहीं, कोई कारवाई नहीं, मीडिया एवं जनता से कोई संवाद नहीं! अधिकारी थोड़े ना उनको यह बताएँगे कि सर, यकीनन प्रदेश में अपराध बढ़ गया है।

अमेरिका में राहुल, संघ के खिलाफ बता दिया अपना प्लान

 

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464