भाजपा में महाविस्फोट, इस नेता ने सारे पदों पर मार दी लात
भाजपा में महाविस्फोट, इस नेता ने सारे पदों पर मार दी लात। प्रधानमंत्री की मणिपुर पर चुप्पी पर कहा भाजपा का राष्ट्रप्रेम, बेटी बचाओ, सनातन संस्कृति सब झांसा।
90 दिनों से जल रहे मणिपुर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी से भाजपा में महाविस्फोट हो गया है। पार्टी के बिहार प्रदेश के प्रवक्ता और कार्य समिति सदस्य ने पार्टी के सभी पदों और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेजे अपने इस्तीफे में कहा कि प्रधानमंत्री की मणिपुर पर चुप्पी से दुनिया में देश की बदनामी हो रही है। भाजपा का राष्ट्रप्रेम, बेटी बचाओ और सनातन संस्कृति की रक्षा सब ढकोसला है। उन्होंने यहां तक कह दिया कि वे भाजपा में रह कर अपने को कलंकित महसूस कर रहे हैं।
पार्टी के सभी पदों से इस्कीफा देने वाले बिहार भाजपा के प्रवक्ता, सह पैनल तथा कार्यमिति सदस्य डॉ. विनोद शर्मा हैं। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भेजे इस्तीफा पत्र में उन्होंने लिखा कि मणिपुर में भारतीय बेटियों को निर्वस्त्र कर जुलूस में सड़कों पर घुमाए जाने, मणिपुर में भाजपा मुख्यमंत्री द्वारा 80 दिनों तक कोई कार्रवाई नहीं करने और प्रधानमंत्री मोदी द्वारा मुख्यमंत्री को बर्खास्त नहीं किया जाने के कारण पूरे विश्व में भारत का चेहरा शर्मसार हुआ है। वे अपने सभी पदों से तथा पार्टी से इस्तीफा देते हैं।
विनोद शर्मा ने इस्तीफा देते हुए आगे लिखा है कि राष्ट्रप्रेम, बेटी बचाओ और भारतीय सनातन संस्कृति का झांसा देने वाली भाजपा में कार्य कर के खुद को कलंकित महसूस कर रहा हूं। अगर प्रधानमंत्री मोदी में थोड़ी भी इंसानियत होती तो तत्काल मुख्यमंत्री बिरेन सिंह को बर्खास्त करते या खुद इस्तीफा दे देते। उन्होंने लिखा है कि आग्रह है कि उनका इस्तीफा स्वीकार करें।
मणिपुर के सवाल पर विनोद शर्मा बिहार भाजपा से इस्तीफा देने वाले पहले नेता हैं। इससे पहले मणिपुर, नगालैंड के भाजपा के कई नेता इस्तीफा दे चुके हैं।
अनोखा होगा पटना का ग्रैंड मुशायरा : सपना मूलचंदानी