कश्मीरी लड़कियों पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाले इस BJP विधायक की जन्मकुंडली जानिए
कश्मीरी लड़कियों पर सेक्सियेस्ट टिप्पणी करने वाले BJP विधायक विक्रम सैनी की ज्यादातर टिप्पणियां समाज में जहर घोलने वाली होती हैं. यही कारण है कि सरपंच से विधायक तक का सफर करने वाले सैनी मुजफ्फरनगर दंगों में जेल की सलाखों में भी रह चुके हैं.
उन्होंने कश्मीर से अनु्च्छेद 370 हटने पर टिप्पणी की है कि अब कश्मीर की गोरी लड़कियों से कोई भी शादी कर सकेगा. उन्होंने कहा कि क्या दिक्कत है. कोई दिक्कत नहीं है. अब उत्तर प्रदेश के हमारे कुंंआरे कार्यकर्ता कश्मीर की गोरी लड़कियों से शादी कर सकेंगे.
यह भी पढ़ें- मुजफ्फनगर दंगा आरोपी विधायक ने हिंदुओं से कहा खूब बच्चे पैदा करो
एक्ट्रेस रिचा चड्ढा ने सैनी की इस बयानबाजी पर ट्विट किया कि जातिवादी, कामुक, यौन वंचित डायनासोर विलुप्त नहीं हुए हैं, बल्कि फलते-फूलते हैं! हमारे अधिकांश नेता ऐसे पुरुष क्यों हैं जिन्हें आप चाय के लिए घर आमंत्रित करना भी नहीं चाहते हैं? चापलूस. क्या इसलिए जाना था कश्मीर? शादी तो लीगल ही थी…?
विवादों से नाता
इससे पहले दर्जनों बार विक्रम सैनी ने समाज में जहर घोलने की हर संभव कोशिश की है. उन्होंने 4 जनवरी 2018 को सैनी का एक वीडियो सामने आया था, उसमें वह कहते नजर आ रहे हैं, ‘जो देशद्रोही हैं और कहते हैं कि हमें यहां खतरा है और हम सुरक्षित नहीं हैं, उनका भी कोई न कोई इंतजाम किया जाएगा. जो ऐसा बोलें, उनके लिए सजा का प्रावधान हो और यह देशद्रोह की श्रेणी में आएं. मुझे अगर सरकार मंत्रालय दे दे, मैं सबको बम लगाकर उड़ा दूंगा.’ उन्होंने यह भी कहा, ‘सेना के पास बहुत बम है, फोड़वा दूंगा.’ उन्होंने देश में वंदे मातरम का विरोध करने वालों को देशद्रोही करार देते हुए कहा कि देश में ऐसे लोगों के खिलाफ कानून बनना चाहिए. उन्होंने कहा था कि जो देश के खिलाफ बोलते हैं, जिन्हें यहां डर लगता है ऐसे लोग देश छोड़कर चले जाएं.
26 मार्च 2017 को सैनी ने कहा है कि जो गो-हत्या करते हैं, मैं ऐसे लोगों के हाथ-पैर तुड़वा दूंगा. सैनी ने कहा कि ‘जो गो-माता को माता न मानते हों और उनकी हत्या करते हों, तो मैंने वादा किया था कि ऐसे लोगों के हाथ पैर तुड़वा दूंगा.’
सैनी ने एक बार उस प्रतिष्ठित मदरसे दारुल उलूम देवबंद पर भी शर्मनाक टिप्पणी की थी जिस मदरसे से शिक्षित सैकड़ों उलेमा सवतंत्रता आंदोलन में संघर्ष किया और अपनी शहादत पेश की थी. सैनी ने कहा कि दारुल उलूम देवबंद आतंक की फैक्ट्री चलाता है.
कौन है विक्र सैनी.
कुछ वर्ष पहले यूपी के मुजफ्फरनगर के भयावह दंगों के मुख्य आरोपियों में से एक रहे विक्रम सैनी पर रासुका लग चुका है. वह महीनों तक जेल में रहे हैं क्योंकि उनके ऊपर आरोप है कि उन्होंने दंगा भड़काने में बड़ी भूमिका निभाई. समाज में दंगा भड़का कर सरपंच से विधायक तक का सफर तय कर चुके विक्र सैनी पर myneta.info के अनुसार आईपीसी की धारा 23, 504, 506, 435, 427, 504, 506, 190 के तहत मामले दर्ज हुए .
साथ ही सैनी पर आईपीसी की कुछ और धाराओं के तहत दर्ज मामलों की सूची नीचे है.
147, 148, 149, 307, 336, 506, 353, 186 | Sec.7 Criminal Act, ST.No.1172/15, Court taking Cognizance-ADJ-II, Cognizance Date-28/11/13 | |
2 | 153A, 295A | Vaad No.1516/13, Court taking Cognizance-CJM, Cognizance Date-30/3/13 |
3 | 147, 148, 149, 336, 353, 506 | Sec. 7 Cr.L.Act, Vaad No.40/2014, Court taking Cognizance-CJ(SD), Cognizance Date-28/9/10 |
4 | 323, 506 | Vaad No.1398/08, Court taking Cognizance-CJM-II, Cognizance Date-29/4/09 |