भाजपा के विधान पार्षद सत्येंद्र कुशवाहा का निधन आईजीआईएमएस, पटना में बुधवार देर रात हो गया. वे 49 वर्ष के थे. सत्येंद्र कुशवाहा उत्तर प्रदेश भाजपा के सह प्रभारी भी थे. उनके निधन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की और कहा कि वे एक कुशल राजनेता एवं कर्मठ समाजसेवी थे. उनके निधन से न केवल राजनीतिक बल्कि सामाजिक क्षेत्रे में भी अपूरणीय क्षति हुई है.
नौकरशाही डेस्क
वहीं, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भी कुशवाहा के निधन पर शोक व्यक्त किया और उनके निधन को पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति बताया. उन्होंने कहा है कि कुशवाहा भाजपा के युवा और जुझारू नेता थे. कुशवाहा का पार्थिव शरीर आज सुबह 11.30 में भाजपा कार्यालय लाया जाएगा, जहां भाजपा नेता और कार्यकर्ता उनका अंतिम दर्शन कर सकेंगे.
दरअसल, दिसंबर 2017 में ब्रेन स्ट्रोक आने के बाद उन्हें आईजीआईएमएस में भरती कराया गया था. अस्पताल में वे आईसीयू में चिकित्सकों की निगरानी में थे. लेकिन, उनके स्वास्थ्य में सुधार नहीं हो रहा था और बुधवार की देर रात एक बजकर 35 मिनट पर उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली.