गुजरात में चुनाव सर्वे में जीत के अनुमान से  गदगद अमित शाह व नरेंद्र मोदी के उत्साह पर खुद उसके सांसद ने  पार्टी की  हार का दावा कर भाजपा में खलबली मचा दी है.
भाजपा  सांसद संजय काकड़े का दावा है कि बीजेपी गुजरात में सरकार बनाने लायक सीटें भी नहीं जीत पाएगी. काकड़े के मुताबिक, उनकी टीम ने गुजरात में सर्वे किया कि और यह दावा इसी सर्वे के नतीजों पर आधारित है.
गौरतलब है कि गुजरात चुनाव पर सात एजेंसियों और मीडिया हाउसेज ने सर्वे किया जिसमें भाजपा को बहुमत मिलने का दावा किया गाया है लेकिन काकड़े के इस ताजा बयान से भाजपा में खलबली मच गयी है.
 
संजय काकड़े ने कहा, “बहुमत तो भूल जाइए, पार्टी इतनी सीटें भी नहीं जीत पाएगी कि सरकार बना सके.” उनका दावा है कि कांग्रेस पार्टी बहुमत के नज़दीक पहुंचेगी.
 
दूसरी तरफ लोकभारत नामक वेबसाइट ने दावा किया है कि गुजरात में अपी जीत के प्रति आश्वस्त भाजपा ने सरदार पटेल स्टेडियम शपतग्रहण के लिए बुक कर लिया है और सरकार गठन की तारीख 25 दिसम्बर तय कर ली है.
उन्होंने कहा, “मैंने गुजरात में छह लोगों की टीम भेजी थी. टीम ने गुजरात के ग्रामीण इलाकों में किसानों, ड्राइवरों, वेटर्स और मज़दूरों से बात की. सर्वे और ऑब्जर्वेशन के आधार पर मेरा मानना है कि बीजेपी को गुजरात में बहुमत नहीं मिलेगा.”
 

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427