NEW DELHI, AUG 3 (UNI):- Prime Minister Narendra Modi lighting the ceremonial lamp to inaugurate a Workshop Avhyas Varga for BJP parliamentarians at GMC Balayogi Auditorium at Parliament House, in New Delhi on Saturday. UNI PHOTO-AK1U

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोंदी ने आज कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने सिद्धांतो और विचाराधारा के कारण वर्तमान स्वरुप में पहुंची है, न कि एक परिवार की विरासत के कारण । 

श्री मोदी ने यहां पार्टी के सांसदों के कार्यशाला ‘अभ्‍यास वर्ग’ के दौरान कहा कि वे कार्यकर्ताओं से अपना संपर्क बनाये रखें । सांसद सिर्फ चुनाव के समय ही नहीं, बल्कि पूरे कार्यकाल के दौरान कार्यकर्ताओं की बात सुनें । वे संसद सत्र के दौरान पूरी तैयारी करें और सदन की कार्यवाही में भागीदारी करें ।
उन्होंने कहा कि भाजपा का विस्तार अपनी विचाराधारा और सोच के कारण हुयी है न कि एक परिवार की विरासत के कारण । इस कार्यक्रम को पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने भी संबोधित किया ।
संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने संवाददाताओं को बताया कि प्रधानमंत्री ने कहा कि निर्वाचित प्रतिनिधि और नेता अपने को एक छात्र की तरह समझें जिससे कि उनमें सीखने की प्रवृति बनी रहे ।
अभ्यास वर्ग में सांसदों के संसद के बाहर और अंदर के आचरण , जनता से जुड़ने के उपाय , जनता के बीच रहकर उनके काम करते हुए पार्टी की विचारधारा को बढ़ाने तथा जनप्रतिनिधियों को अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं को संसद में उठाने के तरीकों के बारे में जानकारी दी जायेगी । भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के संबोधन का विषय ‘सांसद और स्थानीय संगठन’ है। पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ‘भारतीय राजनीति में भाजपा का योगदान’ विषय पर सम्बोधित करेंगे । सांसदों के बीच समूह परिचर्चा का सत्र भी रखा गया है ।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427