बिहार की एनडीए गठबंधन सरकार के तीन महीने पूरे होते ही घमासान मच गया है. आउटसोर्सिंग में आरक्षण देने के कैबिनेट फैसले पर भाजपा ने धमकी दी है कि आरक्षण लागू हुआ तो  लोग सड़कों पर उतर आयेंगे जिसे संभालना मुश्किल होगा.

भाजपा के कद्दावर नेता सीपी ठाकुर ने यह बयान तब दिया है जब एक दिन पहले ही बिहार कैबिनेट ने आउटसोर्सिंग में पिछड़ों और दलितों को आरक्षण देने का फैसला किया है.

सीपी ठाकुर ने एक तरह से जदयू को धमकी देते हुए कहा कि  इस फैसले के खिलाफ जनता सड़क पर उतर सकती है, जिसे संभालना सरकार के लिए मुश्किल हो जायेगा।
भाजपा नेता ने कहा कि आउटसोर्सिग में आरक्षण लागू करने से लोगों को लगेगा कि हमारे पास जो थोड़ा अधिकार है, उसपर सरकार रोक लगा रही है। इसलिए यह उचित नहीं है।

इतना ही सीपी ठआकुर ने जोर दे कर कहा कि  आउटसोर्सिंग में रिजर्वेशन लागू करने से बिहार में निवेश प्रभावित हो सकता है। बाहर के निवेशक बिहार नहीं आएंगे। साथ ही पब्लिक में इसका रिएक्शन हो सकता हैं.

उधर इस मामले में जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि यह सीपी ठाकुर का निजी बयान है क्योंकि जिस कैबिनेट की बैठक में आरक्षण का फैसला लिया गया है उसमें भाजपा भी शामिल है.

 

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427