राफेल मामले में राहुल गांधी के खिलाफ सड़कों पर उतरे BJP कार्यकर्ता

राफेल मामले में राहुल गांधी के खिलाफ सड़कों पर उतरे BJP के सैंकड़ो कार्यकर्ता

कारगिल चौक पर भाजपा के धरना- प्रदर्शन कार्यक्रम में भाग लेते हुए बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पार्लियामेंट के फल्लोर पर भी जवाब दिया, सुप्रीम कोर्ट में भी जवाब दिया और हमलोगों ने पूरे देश के अंदर जवाब दिया है.

राफेल मामले में राहुल गांधी के खिलाफ सड़कों पर उतरे BJP कार्यकर्ता

 

 

देश के जनता ने लोकसभा के चुनाव में भी कांग्रेस को जवाब दिया है और सुप्रीम कोर्ट ने भी जवाब दिया है कि देश के ईमानदार प्रधानमंत्री पर दाग लगाने वाले जो खुद कीचड़ में धंसे हो भ्रष्टाचार के वो नरेंद्र मोदी जैसे साफ-साफ नेता पर दाग नहीं लगा सकते.
राहुल गांधी को और कांग्रेस को पूरे देश से मांफी मांगना चाहिए, इसलिए उन्होंने पूरे देश में प्रदर्शन किया है.

माफ़ी मांगे राहुल गाँधी: संजय जायसवाल

वहीं बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि लोकसभा में सारी बातें साफ कर दी गई थी, उसके बाद भी राहुल गांधी का तरह के चलित्र है.
उन्होंने खुद सुप्रीम कोर्ट में मांफी मांगा कि उन से गलती हुई थी, नरेंद्र मोदी जी के बारे में कोई टिप्पणी करने में लेकिन वह व्यक्ति जो सुप्रीम कोर्ट में मांफी मांगता है, वह बाहर आ कर के देश के साथ धोखा देने का काम करता है.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427