#BjpCountsCondom सोशल मीडिया पर टॉप ट्रेंड कर जाने पर भाजपा के अंदर खलबली मच गयी और बताया जा रहा है कि अमित शाह ने उस विधायक को दिल्ली बुलाया है जिन्होंने जेएनयू में 3 हजार कंडोम रोज उपयोग करने का आरोप लगाया था.
इतना ही नहीं आहूजा ने कहा था कि ये कंडोम और गर्भनिरोधक गोलियो का उपयोग हमारी बेटियों और बहनों के सात नाजायज संबंध बनाने के लिए किये जाते हैं.
एनडीटीवी ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने राजस्थान से अलवर के विधायक ज्ञान आहूजा को दिल्ली बुलाया है और कहा है कि वह अपने गैर जिम्मेदार बयान पर स्पष्टिकरण दें.
गौरतलब है कि ज्ञान आहूजा ने जेएनयू परिसर के छात्रों पर आरोप लगाया था कि वहां प्रति दिन 3 हजार कंडोम, 2 हजार शराब की बोतलें, दस हजार सिगरेट और चार सौ बीड़ी के साथ साथ गर्भपात कराने वाली चार सौ टैबलेट्स प्रति दिन यूज किया जाते है.
इस आरोप के बाद देश भर में आहूजा के खिलाफ सोशल मीडिया पर जम कर आक्रमण शुरू हो गया. इतना ही नहीं आहूजा के इस बयान के बाद हैशटैग बीजेपी काउंट्स कंडोम नामक अभियान चलने लगा जो बुधवार को सोशल मीडिया पर टॉप ट्रेंड कर गया.