लोकसभा चुनाव प्रचार के बीच बिना कोई कारण बताए यूट्यूब ने बोलता हिंदुस्तान यूट्यूब चैनल को बंद कर दिया। यूट्यूब ने सिर्फ इतना लिखा है कि केंद्र सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के नोटिस के बाद इस यूट्यूब चैनल को बंद किया जा रहा है। नोटिस गोपनीय है, इसलिए इसके बारे में हम ज्यादा कुछ नहीं बता सकते। और एक झटके में बोलता हिंदुस्तान चौनल को बंद कर दिया गया। सरकार के नोटिस के बाद इस चैनल को बंद किए जाने को वरिष्ठ पत्रकारों ने तानाशाही करार दिया है। पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता, विभिन्न दलों के नेता सरकार की इस कार्रवाई के खिलाफ सोशल मीडिया में आवाज उठा रहे हैं। एक्स पर #RestoreBoltaHindustanYT ट्रेंड कर रहा है।
पत्रकार श्याम मीरा सिंह ने लिखा-जिन्हें लग रहा 2024 चुनाव ऐसे ही है, वे इसे पढ़ें. विपक्ष की आवाज उठाने वाले @BoltaHindustan मीडिया के पहले इन्स्टाग्राम को उड़ाया गया. आज Youtube चैनल उड़ा दिया। Youtube ने ये कार्रवाई सरकार के नोटिस के बाद की है. और कुछ नहीं बता रहे कि क्यों हटाया गया. बोल रहे हैं सीक्रेट है। वरिष्ठ पत्रकार डॉ. राकेश पाठक ने कहा #अघोषित_सेंसरशिप#बोलता_हिंदुस्तान का यूट्यूब चैनल बंद केंद्र सरकार के सूचना व प्रसारण मंत्रालय ने यूट्यूब चैनल @BoltaHindustan को बंद करवा दिया है। मंत्रालय ने बीती रात मेल के जरिए एक नोटिस दिया और आधी रात बाद चैनल को बंद करवा दिया। चैनल के करीब तीन लाख से अधिक सब्सक्राइबर थे। चैनल जनता और विपक्ष की आवाज़ बना हुआ था। इससे पहले सरकार ने बोलता हिंदुस्तान का इंस्टाग्राम अकाउंट भी बंद करवा दिया था।
भगवा हुई LJP, कहा जो राम को लाए, हम उनको लाएंगे, RJD का तंज
बोलता हिंदुस्तान के पत्रकार पुनीत कुमार सिंह ने लिखा-बोलता हिंदुस्तान ने अपने यू ट्यूब चैनल पर पिछले 1 साल से काम करना शुरू किया था और साल भर में सरकार की हालत खराब हो गई और चुनाव से ठीक पहले इसे बंद करने का फरमान जारी कर दिया गया. @BoltaHindustan के यू ट्यूब चैनल को 90 लाख लोग देखते थे और 3 लाख सब्सक्राइबर थे. आप सभी से गुजारिश है कि इस तानाशाह रवैया का पुरजोर तरीके से विरोध करें ।