मुजफ्फरनगर: वोटिंग ट्रेंड से BJP प्रत्याशी बौखलाया, नकाबपोश महिलाओं द्वारा बोगस वोट डालने का मढ़ा झूठा आरोप
मुजफ्फरनग यूपी का हॉट सीट है. यहां से भाजपा के विवादित नेता संजीव बालियान की टक्कर आरएलडी के अजित सिंह से है. मुस्लिम बहुल इस इलाके में भारी मतदान से घबराये संजीव बालियान ने चुनाव आयोग में शिकायत की है कि यहां पर नकाबपोश महिलाएं बड़े पैमाने पर बोगस वोटिंग कर रही हैं.
इस आरोप की जांच आननफानन में चुनाव आयोग ने किया और किसी तरह की गलत वोटिंग नहीं पायी. आयोग ने कहा कि वहां पूरी पार्दर्शिता से वोटिंग चल रही है.
याद रहे कि मुजफ्फरनगर सीट पर आरएलडी के प्रमुख अजित सिंह भाजपा के वर्तमान सांसद संजीव बालियान को टक्कर दे रहे हैं. सप और बसपा ने अजित सिंह को अपना समर्थन दिया है.
मुजफ्फरनग यूपी का हॉट सीट है. यहां से भाजपा के विवादित नेता संजीव बालियान की टक्कर आरएलडी के अजित सिंह से है. मुस्लिम बहुल इस इलाके में भारी मतदान से घबराये संजीव बालियान ने चुनाव आयोग में शिकायत की है कि यहां पर नकाबपोश महिलाएं बड़े पैमाने पर बोगस वोटिंग कर रही हैं.
मिलिये ये हैं दंगा आरोपी मंत्री संजीव बालियान
दैनिक जागरन ने लिखा है कि यहां की मुस्लिम महिलाएं बड़ी संख्या में घरों से निकल कर वोट कर रही हैं. संजीव बालियान इस वोटिंग से भांप गये हैं कि उनकी हालत ठीक नहीं है. माना जा रहा है कि इसी कारण संजीव बालियान ने आरोप लगाया है कि वहां बोगस वोटिंग हो रही है. लेकिन चुनाव आयोग ने उनके आरोपों की हवा निकाल दिया है.
संजीव बालियान हैं दंगा भड़काने के आरोपी
गौरतलब है कि तीन साल पहले मुजफ्फरनगर में भयावह दंगा हुआ था. भाजपा के इस नेता पर दंगों के गंभीर आरोप लगे थे और वह जेल भी जा चुके हैं.
हाल ही में सपा बसपा और आरएलडी की संयुक्त चुनावी रैली हुई थी इस रैली में अजित संह ने कहा था कि अपने वोट की ताकत से संघियों को ऐसा धक्का दें कि वे सीधे नागपुर जा कर गिरेें.
यह भी पढ़ें- दंगा आरोपी संजीव बालियान के जहरीले बोल