पटना में प्रदर्शनकारी बीपीएससी अभ्य्र्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। उनके दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। अनेक अभ्यर्थियों को चोटें आई हैं। विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश सरकार का अहंकार दिख रहा है। इस तरह लाठीचार्ज अफसरशाही का प्रतीक है। अभ्यर्थी नॉर्मलाइजेशन के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे।

तेजस्वी यादव ने कहा आज पटना में # अभ्यर्थियों पर बिल्कुल ही निंदनीय, आपत्तिजनक एवं बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज हुआ है जो भाजपा-नीतीश सरकार के अहंकार और अफसरशाही के तानाशाही का प्रतीक है। मुख्यमंत्री करोड़ की तथाकथित दिखावटी ‘संवाद’ यात्रा पर निकलने से पूर्व वह यह जवाब दें कि:- . क्या बिहार के वर्तमान व भविष्य, बिहार के विद्यार्थियों से संवाद स्थापित करना उनके एवं उनकी अनेक दलों की सरकार के लिए कठिन है? . क्या आयोग द्वारा स्पष्टीकरण देना उनकी शान के खिलाफ है? . क्या सर्वर की खामी को स्वीकारते हुए फॉर्म भरने के अवसर को पुनः उपलब्ध करवाना असंभव है? . क्या पेपरलीक एवं कदाचार मुक्त परीक्षा की माँग करना अनुचित है? . आयोग व सरकार के रवैये को देख क्या अभ्यर्थी यह मान लें कि यह परीक्षा औपचारिकता मात्र है?

इधर राजद ने नौर्मलाइजेशन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज करने और उनके साथ प्रशासन द्वारा की गई बर्बरतापूर्ण व्यवहार की कड़े शब्दों में निन्दा करते हुए छात्रों द्वारा नौर्मलाइजेशन रद्द करने सहित अन्य मांगों को शीघ्र मानने की मांग की है।

राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पहले हीं सरकार को चेतावनी दे चुके हैं कि यदि छात्रों की मांगों को अविलम्ब नहीं माना गया तो राजद चुप नहीं बैठेगी और विवश होकर छात्रों के समर्थन में सड़क पर उतरने को बाध्य होगी । एक ओर यह सरकार लाखों रिक्तियों के बावजूद बेरोजगार नौजवानों को नौकरी नहीं दे रही है दूसरी ओर   अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने वाले छात्रों के साथ क्रुरता पूर्वक लाठियों से पिटवा रही है।

————-

झाऱखंड से खदेड़े गए हिमंता बिस्वा ने असम में किया बीफ बैन

————-

गगन ने कहा कि जब यूपीएससी में नौर्मलाइजेशन सिस्टम लागू नहीं है तो फिर बीपीएससी द्वारा नौर्मलाइजेशन लागू करने को औचित्य नहीं है। राजद प्रवक्ता ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष पहले से मांग कर रहे है कि नौर्मलाइजेशन लागू नहीं किया जाए और एक परीक्षा एक प्रश्नपत्र की  को लागू किया जाए। राजद प्रवक्ता ने कहा कि यह लाखों अभ्यर्थियों के भविष्य से खेलने वाला फैसला है। उन्होंने कहा कि बीपीएससी छात्रों को गुमराह कर रही है। मुख्यमंत्री नीतिश कुमार अपने हीं बातों पर कायम नहीं हैं । भाजपा के साथ जाने के बाद पूर्व में किए गये अपने हीं वादों से पीछे हट रहे हैं। बिहार में जब महागठबंधन की सरकार थी उस समय मुख्यमंत्री जी ने वादा किया था कि बिहार के किसी भी परीक्षा में नौर्मलाइजेशन लागू नहीं किया जाएगा। देश की किसी सिविल सेवा परीक्षा में यह लागू नहीं है।

5 में एक मांग आंदोलन से पहले पूरी, 4 मांगों पर मंत्री ने दिया आश्वासन : नजरे आलम

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427