70 वीं बीपीएससी परीक्षा रद्द करने, पेपर लीक पर रोक, लाठीचार्ज के दोषियों को सजा देने, मृतक बीपीएससी अभ्यर्थी सोनू के परिजनों को पांच करोड़ रुपए का मुआवजा देने की मांग को लेकर आज नए साल के पहले दिन राज्य के विभिन्न हिस्सों में मशाल जुलूस निकाला गया।
पटना में वीरचंद पटेल पथ से हाथों में मशाल लिए छात्र युवाओं का जत्था गगन भेदी नारे के साथ लगभग 5:30 बजे इनकम टैक्स गोलंबर पहुंचा इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था।
इनकम टैक्स गोलंबर पर सभा को संबोधित करते हुए आइसा के राज्य सचिव सबीर कुमार आरवाईए के सह सचिव विनय कुमार, कांग्रेस के कमिटी सदस्य सुशील कुमार, एआईएसएफ के राष्ट्रीय परिषद सदस्य सुधीर कुमार, यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीब दास,डीवाईएफआई के प्रदेश अध्यक्ष मनोज चंद्रवंशी,एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष सूरज सिंह यादव, सोशल जस्टिस आर्मी के गौतम आनंद,,एआईवाईएफ राज्य सह सचिव शंभु देवा, समाजवादी छात्र सभा के सूरज यादव, पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष मनीष यादव एवं एसएफआई की अध्यक्ष कांति कुमारी ने सभा को संबोधित किया । सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नए वर्ष के पहले दिन जब पूरा देश बना रहा है उस वक्त मपटना के गर्दनीबाग में राज्य के होनहार नौजवान बीपीएससी की अनियमितताओं के खिलाफ धरना दे रहे हैं। सरकार उनकी बात को सुनने के बजाए लाठी एवं वाटर कैनन चलवा रही है जबकि यह तय है कि 70 वीं बीपीएससी परीक्षा रद्द किए बिना सभी छात्रों को न्याय नहीं मिल सकता है।
———–
भाजपा ने नीतीश को किया अपमानित, नाराज सीएम और तेजस्वी की जल्द होगी मुलाकात
सरकार को हठधर्मिता त्याग करके छात्रों से वार्ता कर उनकी बात माननी चाहिए। न्याय की लड़ाई लड़ रहे अभ्यर्थियों के समर्थन में आज मशाल जुलूस निकाला गया है. आने वाले 3 जनवरी को बिहार के सभी छात्र युवा संगठन मिलकर मुख्यमंत्री का घेराव करेंगे। छात्र-युवा नेताओं ने मुख्यमंत्री को पत्र भेज दस सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल से वार्ता करने की माँग की है. अगर सरकार वार्ता नहीं करती है तो चरणबद्ध आन्दोलन के लिए तैयार रहे.
आज के मशाल जुलूस में आइसा के मनीषा कुमारी,कुमार दिव्यम, नीरज यादव, हेमंत राज,आरवाइए से पुनीत पाठक, प्रीतम राज,सन्नी देओल शामिल थे।