बीपीएससी की 70 वीं परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने की खबरों से प्रदेश में हंगामा है। अभ्यर्थियों में भारी रोष देखा जा रहा है। सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल है, जिसमें विरोध कर रहे अभ्यर्थियों में एक को पटना के जिलाधिकारी ने थप्पड़ जड़ते दिख रहे हैं। राजद ने इसका जोरदार विरोध किया है। वहीं बीपीएससी ने दावा किया कि कोई पेपर लीक नहीं है। राजद इस बीच विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव एक बार फिर मुख्यमंत्री को निशाने पर लिया है। कहा कि बार-बार पेपर लीक होने से बिहार के युवकों का भविष्य बर्बाद हो रहा है। बिहार की सभी परीक्षाओं पर माफिया का नियंत्रण हो गया है।
बीपीएससी की शुक्रवार को हुई 70 वीं परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने के बाद अभ्यर्थियों ने जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किया। कई सेंटरों पर अभ्यर्थी प्रश्नपत्र लेकर बाहर निकल आए। उनका आरोप था कि पेपर लीक हुआ है। पुलिस ने कई स्थलों पर बल प्रयोग किया।
पटना जिलाधिकारी ने एक अभ्यर्थी को थप्पड़ मार दिया। इस घटना से अभ्यर्थियों में भारी रोष है। राजद ने इस घटना पर कहा कि निरंकुश ‘नीतीशिया अफसरशाही’ का यह तमाचा एक अभ्यर्थी के गाल पर नहीं लगा है, यह समस्त बिहार के युवाओं और उनके भविष्य को लेकर चिंतित अभिभावकों के गाल पर लगा है! यह नीतीश-भाजपा सरकार भ्रष्टाचार और कदाचार भी करेगी, फिर ढिठाई से अत्याचार भी करेगी! जिनकी वाणी से केवल अहंकार टपके, ऐसे अफसरों को आगे कर नीतीश कुमार और भाजपा परीक्षाओं में अपने भ्रष्टाचार पर बार बार पर्दा डालना चाहते हैं, पर अब उनका यह स्वप्न पूरा होने से रहा!
————–
महादलितों ने जिलाधिकारी को एक घंटे तक रोके रखा, प्रशासन में हड़कंप
राजद ने पेपर लीक होने की पहले आशंका जताई थी। अब पेपर लीक की खबरों के बाद से नीतीश सरकार बैकफुट पर है। बीपीएससी ने पेपर लीक को सोशल मीडिया में शरारती तत्वों की करतूत बताया है, लेकिन अभ्यर्थी मानने को तैयार नहीं हैं। मामला तूल पकड़ सकता है।