BPSC ने स्थगति कर दी दो प्रतियोगी परीक्षायें, आखिर क्यों
बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (Bihar Public Service Commission) द्वारा 8 अप्रैल और 11 अप्रैल को होने वाली दो परीक्षायें स्थगित कर दी हैं.
ये दोनों परीक्षायें राज्य में लगातार बढ़ते कोरोना के कारण स्थगित की गयी हैं.
बीपीएससी (BPSC) द्वार जारी सूचना में कहा गया है कि कोरोना के कारण 8 अप्रैल से होने वाली असैनिक न्यायाधीश (कनीय कोटि) के पदों पर नियुक्ति हेतु 31वीं बिहार न्यायिक सेना मुख्य (लिखित) परीक्षा और 11 अप्रैल को आयोजित होने वाली परियोजना प्रबंधक की प्रारंभिक परीक्षा को स्थगित कर दी गयी है.
दोनों परीक्षाओं के आयोजन की नई तिथियों की घोषणा आयोग की ओर से बाद में की जाएगी.
इससे पहले आयोग द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया था कि 8 अप्रैल को होने वाली परीक्षा कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए ली जायेगी. लेकिन पिछले कुछ दिनों में लगातार बढ़ते संक्रमण के कारण इन दो परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है.
नक्सली हमले में मरे 22 जवान, तेजस्वी ने कहा मिले शहीद का दर्जा
बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से 31वीं न्यायिक सेवा मुख्य (लिखित) परीक्षा का आयोजन 8 अप्रैल 2021 से 12 अप्रैल 2021 तक लिया जाना था.
गौरतलब है कि 31वीं न्यायिक सेवा की प्रारंभिक परीक्षा 6 दिसंबर 2020 को हुई थी जिसमें 15360 अभ्यर्थियों शामिल हुए थे जबकि मेन परीक्षा के लिए आठ हजार के करीब अभ्यर्थियों को चुना गया था.