Breaking: सीमा पर भारत-पाकिस्तान के बीच गोलाबारी

इमेज क्रेडिट – APKPure.com

सीमा (LOC) पर भारत-पाकिस्तान के बीच गोलाबारी हुई है. आज शाम संघर्ष विराम उल्लंघन के बाद जवाबी कारवाई में भारत ने पाकिस्तान के 7-8 सैनिकों को मार गिराने का दावा किया है.

समाचार एजेंसी ANI के अनुसार भारतीय सेना ने संघर्ष विराम के उल्लंघन पर जवाबी करवाई की जिसके अंतर्गत पाकिस्तान के कई बंकर एवं लांच पैड्स को निशाना बनाया गया. एजेंसी के अनुसार भारत की जवाबी कारवाई में पाकिस्तान के 7-8 सैनिक मारे गए जिसमें से 2-3 पाकिस्तान के SSG कमांडो भी शामिल हैं.

दैनिक हिंदुस्तान में अधिकार्यिओं के हवाले से कहा गया है कि शुक्रवार को पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू कश्मीर में उरी सेक्टर से लेकर गुरेज सेक्टर के बीच कई स्थानों पर नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया जिससे 4 सुरक्षाकर्मियों सहित 8 लोगों की मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सैनिकों ने मोर्टार दागे और अन्य हथियारों से गोलाबारी की।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464