Breaking: बीमार लालू को दिल्ली जाने की मिली अनुमति
अचानक गंभीर रूप से बीमार हो चुके लालू् को रांची के जेल प्रशासन ने बेहतर इलाज के लिए रांची जाने की अनुमति दे दी है.
रांची में रीम्स के डाक्टरों की टीम की सलाह के बाद होटवार जेल प्रशासन ने यह अनुमति दी है. खबरों में बताया गया है कि लालू प्रसाद को दिल्ली में एक महीने तक इलाज के लिए रहने की अनुमति दी गयी है.
गौरतलब है कि दो दिन पहले लालू प्रसाद का आक्सीजन लेवल काफी कम हो गया था. इसके बाद डाक्टरों की टीम ने उनका विशेष इलाज शुरू किया. इस बीच उनका कोरोना टेस्ट भी कराया गया था. हालांकि कोरना का टेस्ट निगेटिव आया था.
लालू की तबीयत गंभीर, चार्टर्ड प्लेन से गए राबड़ी, तेज, तेजस्वी
लालू प्रसाद यादव पहले से ही किडनी की बीमारी के शिकार हैं. उनकी किडनी 25 प्रतिशत काम करती है. दूसरी तरफ उनका ब्लड सुगर और बीपी भी काफी फ्लक्चुएट करता है.
शुक्रवार को लालू प्साद की तबियत अचानक बिगड़ने की खबर के बाद तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी, तेजप्रताप यादव व संजय यादव चार्टर प्लेन से रांची गये थे. तब तेजस्वी ने अपने पिता की तबियत पर काफी चिंता जतायी थी.