Brilliant Guesspaper ने लिखा कांग्रेस आतंकवादियों की समर्थक, हुआ हंगामा
Brilliant Guesspaper ने 12वीं क्लास के लिए अपनी पुस्तक में कांग्रेस को आतंकवादियों का समर्थक लिखा है. उधर यह बात उजागर होने पर हंगामा मच गया है.
दीपक कुमार ठाकुर, (बिहार ब्यूरो चीफ)
गेस पेपर ने बिहार की सियासी हचलचल को बढ़ा दिया है. 12वीं क्लास के Briliiant के गेस पेपर में कांग्रेस को आतंकवादियों का समर्थक बताया गया है.
12वीं क्लास के ब्रिलिएंट के गेस पेपर ( Brilliant Guesspaper) में लिखा गया है कि भारत अब जाग खड़ा हुआ है.उसने आतंकियों के खात्मे के लिए ऑल आउट सर्जिकल स्ट्राइक-1 और सर्जिकल स्ट्राइक 2 द्वारा आतंकवादियों का समूल नाश किया है.अब उनके शीर्ष आंतकवादी बचे हुए हैं.उनका भी विनाश अब निकट है.कांग्रेस आतंकवादियों के साथ है,जबकि भाजपा उसका समूल नाश चाहती है.
कांग्रेस एमएलसी ने ट्वीट किया है कि ‘राष्ट्रपिता गांधी,इंदिरा जी,राजीव जी आतंकवाद के कारण शहीद हुए और बिहार में 12 वी क्लास के गेस पेपर के 65 वें पेज पर कांग्रेस को आतंकवादियों का समर्थक बताया,ये कैसी पढ़ाई है? ऐसे लेखकों,प्रकाशकों के विरुद्ध सीएम नीतीश कुमार कार्रवाई करें.
Brilliant Guesspaper पटना से प्रकाशित
इस गेस पेपर में कांग्रेस को लेकर लिखी गई बात पर कांग्रेस एमएलसी प्रेम चंद्र मिश्रा ने ट्वीट कर कार्रवाई की मांग की है.
कांग्रेस एमएलसी ने ट्वीट किया है कि ‘राष्ट्रपिता गांधी,इंदिरा जी,राजीव जी आतंकवाद के कारण शहीद हुए और बिहार में 12 वी क्लास के गेस पेपर के 65 वें पेज पर कांग्रेस को आतंकवादियों का समर्थक बताया,ये कैसी पढ़ाई है? ऐसे लेखकों,प्रकाशकों के विरुद्ध सीएम नीतीश कुमार कार्रवाई करें.
काबिले जिक्र है कि Brilliant Guesspaper दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा के लिए बड़ी संख्या में परीक्षार्थी खरीदते हैं. ब्रिलिएंट प्रकाश का मुख्यालय पटना में है. कांग्रेस द्वारा इस मुद्दे को उठाये जाने के बाद अब बहस शुरू हो गयी है कि इस प्रकाशन के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.अब देखना है कि इस गेस पेपर में कांग्रेस को लेकर लिखे शब्दों को लेकर बिहार की सियासत क्या करवट लेती है?