बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने मैट्रिक तथा इंटर परीक्षाओं-2025 की तिथि की घोषणा कर दी है। मैट्रिक की परीक्षा यानी दसवीं की परीक्षा 17 फरवरी, 2025 से शुरू होगी, जो 25 फरवरी, 2025 तक चलेगी। जबकि इंटर की परीक्षा एक फरवरी से शुरू होगी और 15 फरवरी तक चलेगी। बिहार बोर्ड तथा इंटर की परीक्षाओं के रिजस्ट मार्च-अप्रैल महीने में जारी कर दिए जाएंगे।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने विशेष प्रेस वार्चा आयोजित करके यह जानकारी दी।  उन्होंने बताया कि मैट्रिक तथा इंटर के रिजल्ट के बाद दोनों की पूरक परीक्षाएं होंगी और उनका भी रिजल्ट मत्र-जून में प्रकाशित कर दिया जाएगा। बिहार बोर्ड की इंटर की परीक्षा के लिए राज्य में कुल 12 89601 छात्र और छातत्राएं पंजीकृत हैं, जबकि मैट्रिक के लिए 1581 89 स्टूडेंट्स पंजीकृत हैं।

उन्होंने बताया कि दोनों परीक्षाएं दो पालियों में होगी। पहली पाली  सुबह 9.30 बजे शुरू होगी और 12.45 में समाप्त होगी, जबकि दूसरी पाली  दोपहर दो बजे शुरू होगी तथा शाम 5.15 पर समाप्त होगी।

—————-

BPSC अभ्यर्थियों पर भयानक लाठीचार्ज, विरोध में उतरे तेजस्वी

————-

17 फरवरी को मातृभाषा, 18 फरवरी को गणित, 19 फरवरी को द्वितीय भारतीय भाषा,  20 फरवरी को समाजिक विज्ञान, 21 फरवरी को विज्ञान, 22 फरवरी को अंग्रेजी,  24 फरवरी को एच्छिक विषय की परीक्षा होगी।

तेजस्वी का एक और धमाकेदार एलान, हर बुजुर्ग को देंगे हर महीना 1500 रु

By Editor