बीएसएसी पेपर लीक मामले में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एसआईटी ने आखिरकार आयोग के चेयरमैन सुधीर कुमार को अरेस्ट कर लिया है. 1987 बैच के आईएएस सुधीर प्रिसिपल सेक्रेटरी रैंक के अफसर हैं.
गौरतलब है कि इससे पहले आयोग के सचिव परमेश्वर राम को गिरफ्तार किया जा चुका है. आयोग की दो चरणों की परीक्षा में पेपर लीक हुआ था जिससे राज्य में कोहराम मच गया था.
लाइव हिंदुस्तान की खबरों में बताया गया है कि सुधीर को हजारीबाग से गिरफ्तार किया गया है. सुधीर के अलावा उनके परिवार के चार अन्य सदस्यों की भूमिका भी संदिग्ध बतायी जाती है. इसलिए एसआईटी ने उन्हें भी गिरफ्तार किया है.
उधर इस मामले में बिहार का आईएएस एसोसिएशन मुख्य सचिव अंजनी कुमार से मिल कर इस मामले में अपना विरोध दर्ज कराने पहुंचा है.
याद रहे कि सुधीर से पहली बार जब एसआईटी के प्रमुख व पटना के एसएसपी मनुमहाराज ने पूछ ताछ की थी तो उन्होंने महाराज को ही डांट पिलाते हुए कहा था कि पेपर लीक मामले में पुलिस क्या कर रही थी. सुधीर खुद भी पटना के डीएम रह चुके हैं. उन्होंने तब कहा था कि प्रशासन की जिम्मेदारियों को वह बखूबी समझते हैं.