एक जिलाधिकारी का ऑडियो वायरल है, जिसमें वे साफ कह रहे हैं कि सिर्फ मुसलमानों के मकान पर बुलडोजर चलाऊंगा। ये जिलाधिकारी हैं मप्र के भिंड के, नाम है संजीव श्रीवास्तव। इस ऑडियो से बवाल हो गया है। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने जिलाधिकारी के कथन को संविधान विरोधी बताते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। दोनों नेताओं के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना भी दिया है।

मामला ये है कि जिले के एक जैन परिवार के सदस्य की हत्या हो गई। हत्या का आरोप ठाकुरों पर लगा। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। कुछ दिनों बाद ही एक हिंदू परिवार के सदस्य की हत्या हो गई। इस बार हत्या का आरोप लगा मुस्लिम युवकों पर। इस मामले में पुलिस तुरत सक्रिय हो गई तथा हत्या के आरोपितों के घरों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। जैन परिवार को इसकी जानकारी मिली, तो उन्हें भी लगा कि पुलिस उनके साथ भी न्याय करेगी। फिर जैन परिवार ने फोन पर जिलाधिकारी से संपर्क किया। जैन परिवार ने जिलाधिकारी से कहा कि जिस तरह हिंदू युवक के हत्या मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई, उसी तरह उनके परिजन की हत्या के आरोपितों के खिलाफ भी कार्रवाई हो। इस जिलाधिकारी ने कहा कि वे सिर्फ मुसलमानों का घर ध्वस्त करेंगे।

इस वीडियो के वायरल होने पर जिलाधिकारी की भूमिका पर बड़े सवाल खड़े हो गए हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने जिलाधिकारी के खिलाफ तुरत कार्रवाई की मांग की है। कहा कि जिलाधिकारी भाजपा नेता की तरह काम कर रहे हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई को लेकर कई प्रतिवाद सभाएं तथा धरना दिए।

————-

लालू ने तिरंगा फहराया, कहा-देश को तानाशाही कबूल नहीं

—————

जिलाधिकारी मुसलमानों के खिलाफ तो हैं ही, राजनीतिक तौर पर कांग्रेस के भी खिलाफ हैं। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भिंड में सिर्फ कांग्रेस नेताओं के घरों की मापी कराई जा रही है और अवैध निर्माण का नोटिस दिया जा रहा है। किसी भाजपा नेता के घर की मापी नहीं कराई गई।

स्वतंत्रता दिवस समारोह में राहुल को पीछे की सीट, सरकार घिरी

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464