मुजफ्फरपुर से दिल्ली जा रही राज ट्रवेल्स की एसी बस जैसे ही मोतिहारी के बाद डुमरा चौक के आगे निकली तो उसमें आग लग गयी. मोतिहारी के एसपी ने नौकरशाही ड़ॉट क़ॉम को इस बात की पुष्टि की है. 

 

बस आग की चपेल में सब धुआं धुआ हो गया

कि बस में इतनी भयंकर आग लगी कि उसके अंदर एक भी कंकाल का पता नहीं चला है.  फिर बस लुढ़क कर खेत खुले मैदान में जा पलटी.    इस हादसे के बाद लोगों में भारी अफरा तफरी फैल गयी है.

घटनास्थल पर लोगों का कहना है कि इस घटना में किसी भी यात्री के बचने की कोई उम्मीद नहीं है.

उधर मोतिहारी के एसपी ने नौकरशाही डॉट कॉम से कहा है कि घटना इतनी भयावह है कि उसमें किसी के जिंदा बचने कि उम्मीद नहीं है. उन्होंने कहा कि हमें खंडहर बस में एक भी कंकाल गिन नहीं पा रहे हैं. उन्होंने मरने वालों की संख्या के बारे में कहा कि हम इस हालत में कुछ भी नहीं बता सकते क्योंकि हम एक भी कंकाल गिन पाने की पोजिशन में नहीं हैं. उन्होने कहा कि हम इस बात की जानकारी ले रहे है ंकि जहां से बुकिंग हुई थी वहां कितने यात्री चढ़े थे.

गौरतलब है कि राज ट्रेवल्स की यह बस दिल्ली के लिए चली थी. लेकिन डुमरा चौक तक पहुंचने के तुरत बाद अचानक इसमें आग लग गयी. और देखते ही देखते जल कर राख हो गयी. एसी बस होने के कारण दरवाजे और खिड़कियां भी बंदे थे इसलिए कोई भी अपनी जान नहीं बचाया है. कुछ लोगों का कहन है कि बस में 40 लोग सवार थे. हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो पाय है.

 

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464