जातीय जनगणना : ललन सिंह गरजे, भाजपा में सन्नाटा

जातीय जनगणना के सवाल पर आज भी भाजपा में सन्नाटा छाया हुआ है, जबकि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने आज दो टूक लहजे में कह दिया…।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दो चीजों में सफल दिख रहे हैं। पहला, वे गांव-गांव तक यह मैसेज ले जाने में कामयाब रहे हैं कि वे जातीय जनगणऩा कराना चाहते हैं और इसके लिए कोई बड़ा कदम उठा सकते हैं। अब तो स्थिति यहां तक पहुंच गई है कि गांव से लोग पटना में रहनेवाले संबंधियों से पूछ रहे हैं कि बताइए, नई सरकार कब बन रही है। नीतीश कुमार एक दूसरी चीज में भी सफल रहे हैं कि जातीय जनगणना कराने और इस मामले में कोई बड़ा फैसला लेने के पक्ष में पूरा जदयू उनके पीछे एकजुट हो गया है।

आज जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भी दो टूक शब्दों में कह दिया कि उनकी सरकार जातीय जनगणना कराएगी और इससे किसी को एतराज नहीं होना चाहिए। मतलब साफ है कि उन्हें भाजपा के विरोध की कोई परवाह नहीं है। जदयू के सामान्य कार्यकर्ताओं से भी नौकरशाही डॉट कॉम ने बात की। वे भी नीतीश कुमार के फैसले के साथ दिख रहे हैं। उन्हें भी नीतीश कुमार के बड़े पैसले का इंतजार है। वे भी मानसिक रूप से तैयार हो चुके हैं।

उधर, भाजपा में आज भी जातीय जनगणना पर सन्नाटा पसरा है। नीतीश कुमार ने भाजपा को बुरी तरह फंसा दिया है। न उससे निगलते बन रहा है, न उगलते। वह जातीय जनगणना को स्वीकार करे, तो अपने पांव पर कुल्हाड़ी मारेगी और अगर विरोध करें, तो आ बैल मुझे मार वाली स्थिति होगी, अर्थात बिहार में सत्ता से वह बाहर हो जाएगी। फिर 2024 में क्या होगा, सवाल यह भी है। बात-बात पर ट्वीट करने वाले पूर्व उप मुख्यमंत्री और भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी भी जातीय जनगणना पर सन्नाटे में हैं। भाजपा के कोई नेता कुछ नहीं बोल रहे हैं। वे भी सांस रोक कर देख रहे हैं कि क्या होगा?

बिहार में रेप, डकैती, लूट की घटनाओं में कमी

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464