Caste Pride पुस्तक का विमोचन पटना में 26 को, जुटेंगे दिग्गज

Caste Pride पुस्तक का विमोचन पटना में 26 को, जुटेंगे दिग्गज। पुस्तक जातिगत भेदभाव के कई आयामों से पर्दा हटाती है। पुस्तक के लेखक हैं मनोज मित्ता।

पटना में Caste Pride पुस्तक के विमोचन के अवसर पर 26 अगस्त को गंभीर परिचर्चा होने जा रही है। इस परिचर्चा में राजद के सांसद मनोज झा, चाणक्या नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर फैजान मुस्तफा, कांग्रेस की सांसद रंजीत रंजन, भाजपा नेता संजय पासवान, जेएनयू के पूर्व छात्र नेता तथा भाकपा माले के विधायक संदीप सौरभ अपने विचार रखेंगे। पुस्तक के लेखक मनोज मित्ता पुस्तक के बारे में विस्तार से बात रखेंगे। कार्यक्रम का संचालन बीबीसी हिंदी की प्रमुख रूपा झा करेंगी। पुस्तक विमोचन और इस अवसर पर परिचर्चा का आयोजन बिहार कलेक्टिव संगठन ने किया है।

कास्ट प्राइड पुस्तक के बारे में : यह पुस्तक कानून के चश्मे से भारत में जातिगत भेदभाव और उत्पीड़न के विभिन्न आयामों को सामने लाती है। पुस्तक में इस बात की चर्चा है कि जाति के प्रश्न पर भारत की न्यायिक व्यवस्था का रुख क्या है। पुस्तक के पांच खंडों और 28 अध्यायों में मित्ता ने समानता के अधिकार के लिए विधायी और न्याय व्यवस्था के पहलुओं को सामने लाया है। मनोज मित्ता दिल्ली में पत्रकार हैं। वे अपनी पत्रकारिता के माध्यम से मानवाधिकार और सामाजिक न्याय के प्रश्नों को उठाते रहे हैं। वे कई प्रमुख अंग्रेजी अखबारों में काम कर चुके हैं। वे 2002 के गुजरात दंगे पर मोदी एंड गोधरा नाम से पुस्तक लिख चुके हैं। उन्होंने 1984 में हुए सिख विरोधी दंगे पर When a Tree Shook Delhi पुस्तक लिखी है।

परिचर्चा का आयोजन बिहार कलेक्टिव संगठन ने किया है। यह संगठन बिहार के कलाकारों, पत्रकारों, बुद्धिजीवियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं का एक मंच है, जो विविधता, बहुलता और संवैधानिक मूल्यों को बढ़ावा देता है। संगठन गोष्ठी, सेमिनार, लेक्चर, पुस्तक विमोचन जैसे कार्यक्रम करता रहा है। इसके कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पहले शामिल हो चुके हैं।

लद्दाख में राहुल गांधी मोटरसाइकल पर दिखे, जा रहे पैंगोंग

By Editor