विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने जाति गणना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सीधी चुनौती दी, तो जदयू नेता और मंत्री बौखला गए हैं। तेजस्वी यादव ने चुनौती देते हुए कहा कि अगर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने देश में जाति गणना नहीं कराई, तो इसके गंभीर परिणाम होंगे। इस तरह सीधी चुनौती देने पर जदयू के वरिष्ठ नेता तथा मंत्री श्रवण कुमार ने तेजस्वी यादव पर राजनीतिक हमला किया है। कहा कि सुर्खियों में बने रहने के लिए तेजस्वी यादव ऐसा कह रहे हैं। यह पूछे जाने पर कि जदयू जाति गणना की मांग करता रहा है, अब तो केंद्र में आपकी सरकार है। क्या जाति गणना कराएंगे, तो इस सीधे सवाल के जवाब देने के बजाय मंत्री राजद पर आरोप लगाने लगे कि राजद जब सरकार में था, तो उसने इस मामले में स्राथक पहल नहीं की।

तेजस्वी यादव ने कहा कि देश में जाति गणना से ही पिछड़ों को न्याय मिलेगा। कहा जातिगत जनगणना की हमारी बहुत पुरानी माँग है। आदरणीय श्री लालू प्रसाद जी जब जनता दल के अध्यक्ष थे तभी से यह हमारी माँग रही है। उसी का परिणाम रहा कि जनता दल की संयुक्त मोर्चा सरकार ने – में की जनगणना में जातिगत गणना कराने का निर्णय भी लिया था लेकिन में के नेतृत्व में की सरकार बनने पर उन्होंने वह निर्णय पलट दिया। नीतीश कुमार जी भी वाजपेयी जी नेतृत्व में उसी कैबिनेट का हिस्सा थे। की जनगणना से पूर्व उसमें जातिगत जनगणना की माँग को लेकर में लालू प्रसाद जी सहित प्रमुख समाजवादियों ने संसद में पुरजोर तरीके से अपनी बात रख तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी द्वारा जातिगत गणना/सामाजिक आर्थिक सर्वे कराने की स्वीकृति देने के बाद ही संसद चलने दी थी।

———-

जदयू के प्रमंडल प्रभारी बने इरशाद अली आजाद

———-

स्पष्ट है बिहार में जाति गणना बड़ा मुद्दा बनने वाली है। भाजपा नहीं चाहती कि जाति गणना हो। इधर इंडिया गठबंधन ने इसे बड़ा मुद्दा बना दिया है।

दुष्कर्म पीड़िता के मां-पिता से मिले तेजस्वी, जानिए क्या कहा

 

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427