लालू परिवार की मुश्किलें में लगातार इजाफा हो रहा है. ईडी द्वार लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती के दिल्ली स्थित एक फॉर्म हाउस को सील करने के बाद CBI ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद और उनके पुत्र तेजस्वी यादव को नोटिस भेजा है. CBI ने लालू और तेजस्वी के लिए समन जारी किया है.
नौकरशाही डेस्क
CBI दोनों को दिल्ली में अपने कार्यालय में जवाब देने को बुलाया है. 11 सितंबर को लालू और 12 सितंबर को तेजस्वी से पूछताछ होगी. मामला रेलवे के ठेके से जुड़ा बताया जाता है. इस मामले में लालू, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटे तेज प्रताप के अलावा दो कपंनियों के डायरेक्टरों के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है. लालू पर आरोप है कि रेलमंत्री रहने के दौरान उन्होंने रांची और पुरी समेत अन्य रेलवे होटलों के विकास और मरम्मत का ठेका निजी कंपनियों को दिया था. बीएनआर रेलवे के हेरिटेज होटल हैं, जिन्हें उसी साल आईआरसीटीसी ने अपने कंट्रोल में लिया था.