सीबीआई के पूर्व निदेशक रंजीत सिन्हा नहीं रहे, भावुक हुए अविनाश
सीबीआई के पूर्व निदेशक रंजीत सिन्हा का निधन हो गया है। वे 68 वर्ष के थे। निधन कोविड-19 की वजह से हुआ। उनके दामाद और छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अविनाश भावकु हए।
क्या आम और क्या खास, कोविड-19 किसी को नहीं छोड़ रहा। आज सुबह सीबीआई के पूर्व निदेशक रंजीत सिन्हा का निधन हो गया। मिल रही खबरों के अनुसार उनका निधन कोविड-19 की वजह से हुआ।
रंजीत सिन्हा के दामाद और छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अधिकारी अविनाश शरण जानकारी पा कर सन्न रह गए। उन्होंने एक तस्वीर ट्विट की और लिखा-आपकी यह फोटो मुझे पसंद थी पापा। कभी सोचा नहीं था कि मुझे कभी आपके ‘जाने’ के बारे में लिखना होगा। अविनाश शरण ने आगे लिखा-आज मैंने एक बहुत अजीज दोस्त खो दिया। अविनाश शरण के ट्विट में स्पष्ट दिख रहा है कि रंजीत सिन्हा से उनका संबंध न सिर्फ पारिवारिक था, बल्कि वे एक दोस्त की तरह भी थे। हर कदम पर सचेत करनेवाले, कठिनाइयों में आगे बढ़कर मदद करनेवाले।
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार गुरुवार को रंजीत सिन्हा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। वे 1974 बैच के ऑफिसर थे। बिहार से लेकर दिल्ली तक कई उच्च पदों पर रहे। आईटीबीपी के डायरेक्टर जेनरल रहे। रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स में रहे। फिर 2012 में सीबीआई के प्रमुख बने।
छत्तीसगढ़ कैडर के 2009 बैच के आईएएस अधिकारी अविनाश शरण के ट्विट के बाद शोक जतानेवालों का तांता लग गया। अविनाश शरण के ट्विट को खबर लिखे जाने तक पांच हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। टाइम लाइन पर लगातार शोक संदेश आ रहे हैं। खुद सीबीआई ने भी अपने पूर्व निदेशक को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। शोक संदेश में सीबीआई ने पूर्व निदोशक के परिजनों के दुख में अपने को शामिल बताते हुए ईश्वर से इस दुख की घड़ी को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।
स्थिति भयावह, एक ही चिता पर पांच-पांच शव जलाए जा रहे