सबीबीएससी परीक्षा के पेपर लीक होने के मामले में देश भर में केंद्र की भाजपा सरकार फजीहत झेल रही थी और अब उसके छात्र संगठन एबीवीपी के दो नेताओं की गिरफ्तारी हुई है जिन्होंने पेपर लीक करने में भूमिका निभाई थी.
ये गिरफ्तारी चतरा से हुई है. एबीवीपी का जिला संयोजक सतीश पांडे गिरफ्तार हुआ है. पांडेय एक कोचिंग सेंटर का संचाल भी है. इस मामले में पंकज सिंह की भी गिरफ्तारी हुई है. इस बात की पुलृष्टि एसपी बी आरियन ने भी की है. उन्होंने कहा कि मामले की छानबीन चल रही है.
उधर खबर है कि इन प्रश्नपत्रों को पटना से लीक करवाया गया था.
सीबीएसई पेपर लीक मामले में पुलिस ने 60 लोगों से पूछताछ की है.जबकि अब तक 12 लोग गिरफ्तार हुए हैं.
उधर इस मामले में देश भर में भारी विरोध प्रदर्शन हो रहा है. छात्रों सड़कों पर आ गये हैं और वह आरोप लगा रहे हैं कि जो सरकार पेपर की सुरक्षा नहीं कर सकती वह छात्रों के भविष्य को कैसे सुरक्षित कर सकेगी.
उधर पूछताछ के दौरान पता चला कि वॉट्सऐप पर पेपर दोस्ती में सर्कुलेट किए गए थे. इनमें पैसे के लेन-देन की जानकारी अभी तक नहीं मिली है. इस मामले में पुलिस ने वॉट्सऐप के उन ग्रुप एडमिन से भी पूछताछ की, जिन पर ये सर्कुलेट किया गया था. पुलिस पेपर लीक के सोर्स का पता लगाने की कोशिश कर रही है.