सीबीएससी 10 वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित हो गया है. पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष सफल होने वाले छात्रों की संख्या में भारी गिरावट दर्ज की गयी है. 2016 में जहां अवरआल 96.21 प्रतिशत छात्र पास हुए थे जबकि  2017 में मात्र 90.95 प्रतिशत बच्चे ही सफल हो सकें हैं.

इस वर्ष की बोर्ड परीक्षा में 16 लाख 67 हजार छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी.

CBSE 10वीं की परीक्षा में पिछले साल 96.36% लड़कियां और 96.11% लड़के पास हुए थे। 2016 में पास पर्सेंटेज 96.21 रहा था। वहीं 2015 में यह 97.32% था। 2016 में इस परीक्षा में कुल 14 लाख 91 हजार 293 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे।

इस वर्ष  दिल्ली रीजन में पास होने वाले विद्यार्थियों का प्रतिशत 78.09 रहा जबकि त्रिवेंद्रम में सबसे अधिक 99.85 फीसदी। मद्रास में पास होने वालों का प्रतिशत 99.62 रहा।

result.nic.in, cbseresults.nic.in , cbse.nic.in पर स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इसके अलावा, सर्च इंजन www.bing.com में भी रिजल्ट देखा जा सकता है। सीबीएसई ने कहा है कि स्कूलों को ऑटोमेटिक तरीके से पूरे स्कूल का रिजल्ट उनकी ईमेल आईडी में मिल जाएगा।

 

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427