सीबीएससी 10वीं का रिजल्ट घोषित, 13 टॉपर्स को मिले 500 में 499 अंक
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सोमवार 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया। कुल 18 लाख छात्रों में से 91.1% ने परीक्षा में कामयाबी हासिल की।
13 टॉपर्स ने 500 में से 499 अंक हासिल किए। इनमें 7 लड़के और 6 लड़कियां शामिल हैं।
सिद्धांत पेंगोरिया, दिव्यांश वाधवा, योगेश कुमार गुप्ता, अंकुर मिश्रा, वत्सल वार्ष्णेय, आर्यन झा, इश मदन, मान्या, तारु जैन, भावना एन शिवादास, दिवजोत कौर जग्गी, अपूर्वा जैन और शिवानी लाठ ने यह उपलब्धि हासिल की।
टॉप थ्री रीजन में त्रिवेंद्रम नंबर वन पोजिशन पर है, यहां 99.85% छात्र पास हुए। इसके बाद चेन्नई में 99% और अजमेर में 95.89% छात्रों ने सफलता हासिल की।
सीबीएसई ने 10वीं की परीक्षाएं होने के 38 दिन के बाद रिजल्ट जारी कर दिए। पिछली बार परीक्षा खत्म होने के 55 दिन बाद नतीजे जारी किए गए थे। इस साल बोर्ड ने 12वीं के नतीजे परीक्षा खत्म होने के रिकॉर्ड 28 दिन बाद जारी कर दिए जबकि पिछले साल 12वीं के नतीजे 42 दिन बाद जारी किए गए थे।
ऐ