चैती छठ : चमनचक-विजयनगर में कीर्तन, चैता व छठ संपन्न

रामनवमी, ईद में शांति व्यवस्था के लिए बेगूसराय में पुलिस ने जब्त किए 62 डीजे। पटना के चमनचक-विजयनगर में पांच दिवसीय कीर्तन, चैता और छठ संपन्न।

बिहार में चैती छठ भक्ति, श्रद्धा और शांति के साथ मंगलवार को संपन्न हो गया। पटना के गंगा घाटों पर भी सुबह सूर्योदय के साथ व्रतियों ने अर्घ दिए। पटना बाईपास स्थित चमनचक-विजयनगर में अखंड कीर्तन, चैता और छठ का पांच दिवसीय महोत्सव उत्सव और भक्ति के माहौल में संपन्न हुआ। पांच दिवसीय कार्यक्रम में चमनचक के ग्रामीणों खासकर युवाओं की खास बूमिका रही। किरण कुमार, अर्जुन प्रसाद, वकील साहब सहित अनेक युवा दिन रात कार्यक्रमों की सफलता में लगे रहे। वार्ड पार्षद आशीष यादव उर्फ सत्येंद्र यादव, राजकुमार कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे दिखे।

चमनचक-विजयनगर देवी स्थान में छठ घाट बना है। मंदिर के सामने पहले अखंड कीर्तन का आयोजन हुआ, जिसमें आसपास की कीर्तन मंडलियों ने हिस्सा लिया। इसके बाद छठ के पहले अर्घ से एक दिन पहले चैता का आयोजन हुआ। छठ को लेकर स्थानीय युवकों ने पूरे मंदिर परिसर और घाट को सजाया था। सुबह में व्रतियों के लिए शरबत और चाय की व्यवस्था की।

इस बीच बिहार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रामनवमी तथा ईद में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। बेगूसराय में जिला पुलिस ने 62 डीजे जब्त किए हैं। पुलिस संवेदनशील स्थलों पर विशेष चौकसी बरत रही है।

पटना में रामनवमी पर 50 शोभा यात्राएं निकलने का सूचना है। 29 और 30 मार्च को पटना के डाक बंगला चौराहा पर विशेष इंतजाम किए गए हैं। यहां अलग से मंच बनाया गया है। 30 मार्च को राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ  तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी डाक बंगला चौराहा पर मौजूद रहेंगे। दोनों शोभा यात्रा का स्वागत करेंगे। रामनवमी पर पटना में कई स्थलों पर सामाजिक संगठनों ने शरबत पिलाने की व्यवस्था की है।

Mamata को फिर झटका, 19 में 19 सीट जीते कांग्रेस-लेफ्ट

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427