चंपारण : हत्या के फरार अभियुक्तों के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार

हत्या के 3 फरार अभियुक्तों के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार। छौड़ादानो के महुआवा ओपी थाना के कोरैया में हत्या के फरार अभियुक्तों की होगी कुर्की-जब्ती।

पूर्वी चंपारण जिला के छौड़ादानो थाना क्षेत्र स्थित महुआवा ओपी थाना क्षेत्र के कोरैया पंचायत के ग्राम कोरैया में हत्या के तीन नामजद अभियुक्त के ऊपर न्यायालय का हंटर चला। कांड संख्या 257/22 में हत्या का नामजद अभियुक्त अजय यादव, रंजन प्रसाद यादव, आकाश प्रसाद यादव, तीनों साकीन कोरैया बीचला टोला थाना महुआ का निवासी है। 2022 में तीनों नामजद अभियुक्त के ऊपर हत्या का मामला दर्ज किया गया था। तभी से तीनों हत्या का अभियुक्त फरार हो गया और नेपाल में रहने लगे। न्यायालय में नहीं हाजिर होने के कारण माननीय न्यायालय ने तीनों के घर पर इश्तहार चश्पा करने का थाना को आदेश दिया है। नहीं हाजिर होने पर कुर्की जप्ती करने का आदेश जारी किया है।

माननीय न्यायालय के आदेश पर महुआ थाना पुलिस ने डुगडुगी बजवाकर हत्या के तीनों अभियुक्तों के घर पर इश्तिहार चश्पा करवा दिया है। अगर समय सीमा के अंदर माननीय न्यायालय का अपमान करता है तो तीनों अभियुक्तों के घर का कुर्की जप्ती किया जाएगा। इसकी जानकारी महुआवा थाना अध्यक्ष मनोरंजन चौधरी ने दी है।

दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में घायल

घोड़ासहन कैनाल रोड पर दो मोटरसाइकिलों के बीच आमने-सामने टक्कर में दो मोटरसाइकिल सवार बुरी तरह घायल हो गया है टक्कर मारने वाला मोटरसाइकिल फरार हो गया। यह घटना बखरी गांव से पूर्व छौड़ादानो नहर चौक से पश्चिम साइफन के पास हुई है एक मोटरसाइकिल वाला पश्चिम से पूरब जा रहा था एक मोटरसाइकिल पूरब से पश्चिम जा रहा था जिसे दोनों को आमने-सामने टक्कर हुआ। पश्चिम से पूर्व आने वाले मोटरसाइकिल सवार बुरी तरह से घायल हो गया है जब ग्रामीणों ने घायल व्यक्ति को ई-रिक्शा पर लादकर अस्पताल भेजा तब तक पूरा से पश्चिम जाने वाला मोटरसाइकिल सवार मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गया। लोगों का हजूम मोटरसाइकिल के पास लगा हुआ था। अभी तक घायलों की पहचान नहीं हो पाई है। इलाज निजी अस्पताल में हो रहा है।

खुर्शीद अहमद में काम करने का जुनून, उनकी टीम भी है लाजवाब : साज़िया किदवई

By Editor