पूर्वी चंपारण : दुकान में चोरी करने का आरोपी धराया
पूर्वी चंपारण : दुकान में चोरी करने का आरोपी धराया। आदापुर पुलिस ने किया गिरफ्तार। दुकानदार ने आरोपी को पकड़कर घर में किया था बंद।
नेक मोहम्मद
पूर्वी चंपारण जिला के आदापुर थाना पुलिस ने चोरी के आरोप में एक व्यक्ति को पकड़ लिया। चोरी के आरोप में नौशाद अंसारी पिता समसुद्दीन अंसारी साकिन श्यामपुर बाजार थाना आदापुर का निवासी है। उस पर राजा भगत के पलंग कुर्सी बनाने वाला औजार बक्सा चुराने का आरोप है। राजा भगत जब सुबह को उठा तो पता चला कि उसकी दुकान में बक्सा बनाने वाला औजार चोरी हो गया है। उसने समसुद्दीन अंसारी के घर जाकर नौशाद अंसारी को पकड़ कर लाया और अपने घर में बंद कर दिया। उसके बाद राजा भगत ने इसकी सूचना आदापुर थाना पुलिस को दी।
आदापुर थाना पुलिस ने श्यामपुर बाजार पहुंचकर नौशाद अंसारी को हिरासत में ले लिया तथा लिखित आवेदन पर आदापुर थाना पुलिस ने चोरी का प्राथमिकी दर्ज कर लिया है। सूत्रों का कहना है कि आपसी विवाद के कारण यह साजिश रची गयी है। यह कैसे मालूम हुआ कि किसी खास व्यक्ति ने ही चोरी किया है। आदापुर थाना पुलिस ने बताया है कि राजा भगत के फोन करने पर नौशाद अंसारी को भगत के घर से लाया गया है।। आदापुर थाना पुलिस ने बताया है कि सोमवार को अग्रिम कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा इसकी जानकारी आदापुर थाना पुलिस ने दी है।
संकट में जनता, उसके मुद्दों से भागना सबसे बड़ा पाप : लालू