चारों बेइमानो ! अगर हिम्मत है, तो इस्तीफा दो : Owaisi

AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने उनकी पार्टी छोड़कर राजद में शामिल होनेवाले विधायकों को कड़े शब्दों में खुली चुनौती दी। लालू परिवार को घेरा।

AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बिहार दौरे से राजनीति गरमा गई है। उन्होंने एमआईएम छोड़ कर राजद में शामिल होने वाले विधायकों के लिए कड़े शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा कि अरे बेईमानों, अगर तुममे हिम्मत है, तो विधानसभा से इस्तीफा दो। यहां जनता तुम लोगों की जमानत जब्त करा देगी। इसके साथ ही उन्होंने लालू परिवार को भी घेरा। ओवैसी ने प्रधानमंत्री पद के दावेदारों के सिलसिले में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसी आर की तारीफ की।

ओवैसी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके भाषण के प्रमुख अंश हैं। उन्होंने कहा कि जो चार विधायक दल छोड़ कर गए, उनकी कोई हैसियत नहीं है। यह जनता की मोहब्बत थी कि उन्हें जिताया, लेकिन वे राजद में चले गए। तुम नहीं जीते, मजलिस की मोहब्बत में अवाम ने वोट दिया। अगर उनमें हिम्मत है, तो इस्तीफा देकर फिर से चुनाव लड़ें।

ओवैसी के भाषण का यह अंश शोसल मडिया पर कई लोगों ने शेयर किया है। औवैसी ने अपने भाषण में कहा कि इन लोगों को अल्लाह इज्जत दे रहा था, पर इनको इज्जत रास नहीं आई। इन्हें जनता ने कामयाब किया कि ये विधानसभा में सीमांचल की आवाज बनेंगे, लेकिन अफसोस इन लोगों ने गरीबों का साथ छोड़ कर जालिमों के साथ हो गए। इन्होंने गद्दारी की है। गरीबों, महिलाओं के पीठ में छुरा घोंपा है। तुम छोटे थे, हमेशा छोटे रहोगे इंशा अल्लाह।

ओवैसी के भाषण के दौरान रह-रह कर समर्थन में शोर उठ रहा था। हालांकि बिहार में विधानसभा का चुनाव अभी दूर है, लेकिन लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है। लोग पूछ रहे हैं कि ओवैसी बिहार में लोकसभा की कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और उसका असर महागठबंधन पर क्या होगा। जिस तरह से औवैसी ने बिहार का दौरा किया, उससे माना जा रहा है कि उनकी पार्टी बिहार में लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी देगी। राजद की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Rahul का बड़ा वादा, हर ग्रेजुएट को 3 हजार रु., 13 लाख जॉब भी

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464