ChauradanoChauradano Darpa PMAY

छौड़ादानो दरपा पंचायत में आवास योजना में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार

पूर्वी चम्पारण के छौड़ादानो प्रखंड की दरपा पंचायत मे प्रधानमंत्री आवास योजना मे भारी फर्जीवाड़ा उजागर हुआ है.

छौड़ादानों से नेक मोहम्मद की रिपर्ट

छौड़ादानों (Chauradano) की दरपा ( Darpa) पंचायत में आवास आवंटन में नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए वैसे लोगों को आवास आवंटित किये गये जो पहले से ही पक्के मकान व वाहन के मालिक हैं.

जबकि इस पंचायत मे प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ से पात्र गरीबों को वंचित रखा गया है।

नौकरशाही डॉट कॉम के पास उपलब्ध प्रमाणिक दस्तावेज से उजागर होता है कि पक्का मकान व कुछ मामलों में चार पहिया वाहन वाले को आवास योजना का लाभ दिया गया है।

यह फर्जीवाड़ा 2019-20 में किये गये.

इस पंचायत के महारानी गाछी टोला के बाबू जान मियां, पिता आदालत मियां ग्राम पिपरा वार्ड नंबर 10 के नाम आवास योजना मे चयनित था। बाबू जान ने बताया कि आवास सहायक अनिल राम द्वारा उन्हें आवास योजना के लाभ से वंचित कर दिया गया। बाबू जान का कहना है कि जब उन्होंने इस संबंध में अनिल राम से बात की तो उन्होंने उसे धमकी दी. और यहां तकि कि उन्हें चैलेंज किया गया कि जहां भी खोजना हो वहां जा कर खोजें. अनिल राम ने कहा कि आवास नही दिया जायेगा.

अंतरराष्ट्रीय मानवता अधिकार एवं मीडिया संगठन छौड़ादानो प्रखंड अध्यक्ष रेयाज अहमद अंसारी व अन्य

आवास सहायक अनिल राम की इस धमकी और आवास आवंटन से वंचित करने के बाद बाबू जान मियां ने जिला पदाधिकारी मोतिहारी को दिनांक 2-9-2019 को स्पीड पोस्ट संख्या Rf 587095643 in से स्पीड पोस्ट किया। साथ ही उप विकास आयुक्त पूर्वी चम्पारण को स्पीड पोस्ट संख्या Ep 747881868 in दिनांक 5-12-2019 को, तिरहुत प्रमंडल मुजफ्फरपुर स्पीड पोस्ट संख्या er 747880876 in दिनांक 19–3–2020 को तथा बिहार सूचना आयोग पटना को स्पीड पोस्ट संख्या 991094659 in दिनांक 20-5-2020 को स्पीड पोस्ट किया ।

इसके अलावा ईमेल के जरिए जिला पदाधिकारी को दो बार दिनांक 16–6–2020 तथा दिनांक 19–8–2020 को भी इस की सूचना दी गयी । तथा दिनांक 25—6–2021 को अंतरराष्ट्रीय मानवता अधिकार एवं मीडिया संगठन छौड़ादानो प्रखंड अध्यक्ष रेयाज अहमद अंसारी को प्रधानमंत्री आवास योजना मे फर्जीवाड़ा के विषय मे लिस्ट दिया।

इस विषय को गम्भीरता से लेते हुये आ एच एम ओ के प्रखंड अध्यक्ष अंसारी ने अपने लेटर पैड पर सभी विवरण को लिख कर मुख्यमंत्री कार्यालय पटना को स्पीड पोस्ट संख्या ef 764853575 in दिनांक 25–6–2021 को स्पीड पोस्ट किया ।मुख्यमंत्री कार्यालय ने केश संख्या 502118027082100577 दर्ज कर दिनांक 21—8—2021 को जिलाधिकारी मोतिहारी को भेज दिया।

जिला अधिकारी मोतिहारी ने इस केस की सुनवाई के लिये लोकशिकायत निवारण पदाधिकारी सतीश रंजन, रकसौल को दिनांक 27–8–2021 को डाक द्वारा भेज दिया ।लेकिन परिवादी आई एच एम ओ छौड़ादानो प्रखंड अध्यक्ष अंसारी को बिना कोई सूचना के ही इस मामले को लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी छौड़ादानो के मिलीभगत से इस केश का निपटारा कर दिया गया है । रेयाज अहमद अंसारी व बाबू जान मियां ने आरोप लगाया है कि प्रखंड विकास पदाधिकारी छौड़ादानो ने फर्जी जांच रिपोर्ट पत्रांक 10, दिनांक 6–1–2021 द्वारा परतिवेदित किया है कि लगाये गये आरोप के संदर्भ मे परिवादी द्वारा लिखित दिया है कि प्रखंड विकास पदाधिकारी की जांच रिपोर्ट से सहमत हैं तथा यह आरोप बेबुनियाद हैं।

मामले की हुई लीपापोती

जिस के आलोक मे केस को कचड़े के डाबा मे डाल दिया गया है।जब आई एच एम ओ के प्रखंड अध्यक्ष अंसारी को इस की जानकारी हुई तो नौकरशाही डॉट कॉम के रिपोर्टर को बताया की मै कहीं भी लिखित आवेदन नही दिया है साथ ही उन्होंने कहा कि इस तथ्य की जांच आलाअधिकारी से कराई जाये.

वहीं इस मामले में वर्तमान प्रखंड विकास पदाधिकारी का कहना हैं कि इस संबंध में उन्हें कोई जानकारी नही है ।

दूसरी तरफ आवास सहायक से अनेक बार सम्पर्क करने की कोशिश की गयी लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया ।

छौड़ादानों की अन्य खबरें

छौड़ादानों में पुलिस का खौफ नहीं, लगातार होती है मोटरसाइकिल चोरी

आदापुर के बाद अब छौड़ादानों में छापामारी, शराब तस्कर गिरफ्तार

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464