छत्तीसगढ़ में भाजपा ने जारी किया मोदी गारंटी, 500 में गैस सिलिंडर

छत्तीसगढ़ में भाजपा ने जारी किया मोदी गारंटी, 500 में गैस सिलिंडर। घोषणापत्र को मोदी गारंटी नाम दिया। क्या कांग्रेस के दबाव में आई भाजपा?

राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस 500 रुपए में रसोई गैस देने का वादा कर चुकी है, अब भाजपा ने भी 500 में गैस सिलिंडर देने का वादा किया। भाजपा ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के लिए घोषणापत्र जारी किया, जिसे मोदी की गारंटी नाम दिया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कल तक जिसे भाजपा रेवड़ी कह रही थी, वही आज खुद घोषणा कर रही है। बघेल ने भाजपा के वादे को नए जुमले करार दिया।

मोदी की गारंटी को गृह मंत्री अमित शाह ने जारी की। गारंटियों में किसानों से 3100 रुपए प्रति क्विंटल धान की कीमत देने का वादा किया है। तेंदूपत्ता के लिए 55 सौ देगी। मोदी की गारंटी में छत्तीसगढ़ के खाली सरकारी पदों पर एक लाख नौकरी देना भी शामिल है। पार्टी ने विवाहित महिलाओं को 12 हजार रुपए सालाना देने की गारंटी दी है।

इस बीच सोशल मीडिया में मोदी की गारंटी पर कई सवाल उठ रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा था कि सारे भ्रष्टाचारी जेल में होंगे, ये मोदी की गारंटी है। और फिर तुरत महाराष्ट्र में जिन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए उन्हें उप मुख्यमंत्री बना दिया। फिर लोग यह भी पूछ रहे हैं कि यूपी के लोगों ने क्या गलती की है कि वहां भाजपा सरकार 500 में रसोई गैस नहीं दे रही है। इसी तरह छत्तीसगढ़ में 31 सौ रुपए प्रति क्विंटल धान खरीदने की मोदी गारंटी है, तो उनके अपने चुनाव क्षेत्र बनारस के किसानों ने क्या जुर्म किया है कि वहां 2200 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी हो रही है।

कई लोगों ने कहा कि छत्तीसगढ़ के भाजपा नेता अगर 500 में गैस देने की गारंटी देते, तो ठीक था, लेकिन मोदी की गारंटी सिर्फ छत्तीसगढ़ में क्यों। वे देश के प्रधानमंत्री हैं, तो वे सिर्फ छत्तीसगढ़ को 500 में गैस क्यों देंगे। इसी के साथ लोग पुरानी गारंटी की भी याद दिला रहे हैं कि प्रधानमंत्री ने हर साल दो करोड़ रोजगार देने का वादा किया था, उसका क्या हुआ।

जहां तक गारंटी शब्द के प्रयोग का सवाल है तो कांग्रेस ने कर्नाटक में कांग्रेस की गारंटी दी। फिर सरकार बनने पर उसे लागू किया। फिर कांग्रेस ने मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ तथा तेलंगाना में गारंटी शब्द का प्रयोग करते हुए वादे किए। पहले प्रधानमंत्री अपने चेहरे पर वोट मांगते थे, पहली बार उन्हें गारंटी कहना पड़ रहा है।

अमित शाह की मुजफ्फरपुर रैली को सफल बनाने के लिए एपी पाठक ने झोंकी ताकत

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464