नक्सली हमले में मरे 22 जवान, तेजस्वी ने कहा मिले शहीद का दर्जा

नक्सली हमले में मरे 22 जवान, तेजस्वी ने कहा मिले शहीद का दर्जा

छत्तीसगढ़ के सुकमा-बीजापुर में हुए नक्सलियों के हमले (Chhattisgarh Naxal Attack) के बाद गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने असम का चुनावी दौरा रद्द कर दिया है.

नक्सली हमले में बीएसएफ के 22 जवान शहीद हो गए हैं. इस बीच बिहार विधान सभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने जवानों की मौत के बाद अपनी मांग दोहराते हुए कहा है कि केंद्र सरकार सभी सुरक्षाबलों को कहीं भी वीरगति प्राप्त करने पर ‘शहीद’ का दर्जा दे, अन्यथा प्रभावित परिवारों के साथ यह धोखा है।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए एनकाउंटर में 9 नक्सली भी मारे गए हैं.

गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) की असम में दो रैलियां प्रस्तावित थीं लेकिन नक्सली हमले (Naxal Attack) के चलते दोनों रैलियां रद्द हो गई हैं. उन्होंने कहा, ‘मुझे अभी असम में दो रैलियां करनी थीं लेकिन छत्तीसगढ़ हमले के बाद अब में अपना दौरा रद्द कर रहा हूं. मैं अभी दिल्ली वापस जा रहा हूं. डीजीपी से मौके पर जाने को कहा है और सीएम से बात की है.’


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के 22 जवानों के शहीद होने के बाद राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से रविवार को बात की और हालात का जायजा लिया. शाह ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के महानिदेशक कुलदीप सिंह को स्थिति का जायजा लेने के लिए छत्तीसगढ़ जाने को कहा है.

अमित शाह ने ट्वीट किया, ‘मैं छत्तीसगढ़ में नक्सलियों से लड़ते हुए शहीद हुए हमारे वीर सुरक्षाकर्मियों के बलिदान को नमन करता हूं. राष्ट्र उनके शौर्य को कभी नहीं भूलेगा.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464