पूर्वी चंपारण जिला के छौड़ादानो प्रखंड में मिनी पिकअप तालाब में गिर गई। जब पिकअप तालाब में गिरने लगी तो इसका चालक मिनी पिकअप छोड़कर कूद गया तथा तालाब में बनी सीढ़ी से गिरते गिरते पिकअप तालाब के अंदर चली गयी। यह तालाब सुकुल बाबा मठ से पश्चिम की तरफ में है। वहां पर नल जल योजना की टंकी भी लगी है। यह घटना तब घटी जब चालक मिनी पिकअप लेकर वहां बना पानी लेने गया था। जब तक पानी मिनी पिकअप में लोड करके चालक ले जाता है तब तक पिकअप तालाब के अंदर चला गया। ग्रामीणों के द्वारा पिकअप को घंटों की मेहनत और मशक्कत निकाला गया। इसमें किसी भी जान माल का खतरा नहीं हुआ है।

वही दरपा थाना पुलिस ने शराब कारोबारी को शराब के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शराब कारोबारी सुनील साह साकिन तिनकोनी का रहने वाला है। सुनील साह नेपाल से 66 बोतल (19 लीटर 800 ग्राम) नेपाली कस्तूरी शराब लाकर अपने ही घर में टीन के पेटी में छुपा कर रखा था जो शराबियों को होम डिलीवरी देता है। गुप्त सूचना के आधार पर दरपा थाना पुलिस ने दलबल के साथ पहुंचकर सुनील साह को शराब के साथ सोमवार के शाम 3:30 के करीब दरपा थाना पुलिस ने शराब कारोबारी को दबोच लिया है। अग्रिम कार्रवाई करते हुए शराब कारोबारी को न्याय की हिरासत में भेज दिया है। इसकी जानकारी दरपा थाना पुलिस ने दी है।

बेरोजगारी सबसे बड़ा दुश्मन, संत रविदास जयंती पर बोले तेजस्वी

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464