नेक मोहम्मद

पूर्वी चंपारण जिला के छौड़ादानो नहर चौक पर जाम लगने से लोग परेशान हैं। बड़े वाहनों और छोटे वाहनों के बेतरतीब प्रवेश से यह समस्या काफी बढ़ती जा रही है। नहर चौक से लेकर जनता चौक होते हुए सेंट्रल बैंक तक दिन प्रतिदिन जाम की समस्या बढ़ रही है। जाम लगने का कारण है कि दिन प्रतिदिन रोड की चौड़ाई घटती जा रही है तथा नाले के गंदा पानी से रोड पर जलजमाव से पैदल चलने वालों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

नहर चौक से सुभाष सेवा सदन तक जलजमाव का बीमारी नासूर की तरह बढ़ रहा है रेलवे ढाला से ग्राम पिपरा मटर चौक जाम की समस्या से राहगीरों तथा स्कूली छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी हो रही है। घंटों जाम लगने एक और कारण है ई रिक्शा, टेंपो तथा जीप का रोड किनारे लगा कर रखना है। नहर चौक पर चारों तरफ से वाहनों का आना-जाना लगा रहता है बकरी नहर से वाहनों का लगातार आवागमन छोड़ दान में रेलवे स्टेशन से यात्रियों तथा वाहनों आना जाना और खेरवा मुरली पिपरा श्रीपुर मोतिहारी के तरफ से आना-जाना लगातार लगा रहता है। इससे मटर चौक से लेकर जनता चौक दुर्गा मंदिर से नहर चौक तक तथा रेलवे डाला तक अनियंत्रित जाम विकराल रूप ले लिया है। गांव गांव से तथा नेपाल से बाजार में खरीदारी के लिए लोग काफी संख्या में आता है। जाम लगने से दुकानदार का कारोबार भी प्रभावित होता है। जाम का यह एक  और कारण है कि दुकानदार रोड के किनारे तक अपना दुकान लगाकर जाम लगने पर मजबूर कर देता है। मोटरसाइकिल साइकिल आने जाने के लिए रास्ता नहीं बचता है। पैदल चलने वालों लोगों को काफी परेशानी होता है। जनता चौक से गुदरी बाजार तक चार पहिया वाहनों को घुसने पर जाम का नजारा देखने को बनता है।

नीतीश और भाजपा के अहंकार को चूर-चूर किया, फिर दहाड़ेंगे राजद के सुनील सिंह

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464