छौड़ादानो में डूबने से बच्चे की मौत, तड़पा में अपहरण के बाद हत्या

छौड़ादानो के बेला में तालाब में डूबने से बच्चे की मौत हो गई। तड़पा में अपहरण के बाद 19 साल के युवक की हत्या। दोनों घटनाओं से इलाके में गम और रोष।

नेक मोहम्मद

पूर्वी चंपारण जिला के छौड़ादानो थाना थाना क्षेत्र में बच्चे की तालाब में डूबने से मौत हो गई है। अर्जुन महतो के पुत्र अभिनंदन कुमार साकिन चैनपुर का निवासी है। अभिनंदन कुमार अपने नाना रामविलास महतो साकीन बेला में रहता था। बच्चे का नाना धान का दौनी काराने गया था। रविवार की शाम समय करीब 7:00 बजे। उसी दौरान रामविलास महतो के नाती अभिनंदन कुमार साथ में चला गया। बच्चे खेलते कुदते गांव के तालाब के पास पहुंच गया। और तलाब में गिरकर उसकी मौत हो गई जब धान की दौनी खत्म हुई, तो लोग बच्चे की तलाश में पड़ गए। तालाब के पास जब लोग ढूंढते गए तो बच्चे का शव उसी तालाब में मिला। इसकी सूचना थाना पुलिस को मिली। अभिनंदन कुमार का मृत शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर हॉस्पिटल मोतिहारी को भेज दिया है।

वहीं दूसरी घटना तड़पा थाना क्षेत्र में हुई है जो मोहम्मद बाबू जान मियां के पुत्र सरताज आलम उम्र 19 वर्ष साकिन पिपरा पश्चिम टोला निवासी को अज्ञात बदमाशों ने अगवा कर लिया और उस युवक की हत्या कर दी। मोहम्मद बाबू जान मियां तथा सभी परिवार बच्चे को खोजने में लगे रहे लेकिन कहीं अता पता नहीं चला जिससे परिवार वालों में गम छा गया। आज दिन सोमवार को ग्रामीणों ने युवक का शव देखा तो छौड़ादानों थाना पुलिस को सूचना दी। ग्रामीण भी वहां पहुंच गए और बच्चे का मृत शव देखने लगा जो कई दिनों का पड़ा हुआ था जो काफी बदबू कर रहा था थाना पुलिस के शूज बुज से मृत शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मोतिहारी के सदर अस्पताल भेज दिया है सदर अस्पताल मोतिहारी ने अग्रिम कार्रवाई करते हुए मृत शव को पोस्टमार्टम के लिए मुजफ्फरपुर सदर हॉस्पिटल भेज दिया है। वही परिवार जनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है अभी तक कोई थाना को आवेदन नहीं दिया गया है। पीपरा पश्चिम टोला के लोगों में काफी नाराजगी है और दहशत भी है इसकी पुष्टि थाना पुलिस ने की है।

विकलांग पुनर्वास विभाग बनाने के लिए CM से करेंगे आग्रह : मंत्री

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427